live
S M L

सिंगर-कंपोजर अल्ताफ सैय्यद का नया गाना ‘वायरल’ हुआ रिलीज

अल्ताफ का इससे पहले फेमस गाना ‘नैनो की तो बात नैना जाने है’ आया था, जो काफी वायरल हुआ

Updated On: Mar 12, 2019 03:59 PM IST

Arbind Verma

0
सिंगर-कंपोजर अल्ताफ सैय्यद का नया गाना ‘वायरल’ हुआ रिलीज

नए जमाने का एक नया गाना ‘वायरल’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने को अल्ताफ सैय्यने अपनी आवाज दी है. साथ ही इस गाने को कंपोज भी उन्होंने ही किया है. अल्ताफ का इससे पहले फेमस गाना ‘नैनो की तो बात नैना जाने है’ आया था, जो काफी वायरल हुआ. ये गाना साल 2018 में वायरल सॉन्ग ऑफ द ईयर साबित हुआ था.

वायरल गाना हुआ रिलीज

अल्ताफ सैय्यद और मैनी वर्मा का गाना ‘वायरल’ रिलीज किया जा चुका है. इस गाने को अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने में कृतिका सचदेवा परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं, जो कि इससे पहले फिल्म ‘बीए पास 2’ में देखी गई थीं. सिंगर अल्ताफ ने इस गाने के बारे में कहा कि, ‘ये मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था लेकिन इससे पहले मैंने कई रोमांटिक और सैड सॉन्ग किए हैं. मुझे लगता है कि मेरी आवाज रोमांटिक और सैड सॉन्ग्स पर शूट करती है लेकिन इस बार मैंने कुछ नया करने की कोशिश की है. मैंने इस फास्ट नंबर को मैनी वर्मा के साथ कंपोज किया है औऱ अभिनेत्री कृतिका सचदेवा के साथ पहली बार काम किया, जो ‘बीए पास 2’ में नजर आई थीं.’

मैं अल्ताफ सर की बड़ी फैन हूं

इस गाने में लीड रोल में नजर आ रहीं कृतिका सचदेवा ने कहा कि, ‘ये एक बहुत ही अच्छा अनुभव था. बीए पास 2 एक सीरीयस फिल्म थी लेकिन वायरल एक पार्टी की तरह का गाना है, जिसमें काफी ग्लैमर है. हम दोनों एक-दूसरे के अपोजिट थे और मैं अल्ताफ सर की बहुत बड़ी फैन हूं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi