live
S M L

Simmba Super Hit : रिलीज के दूसरे हफ्ते ही 'सिम्बा' ने बनाए ये 7 रिकॉर्ड्स

सिम्बा की सफलता ने साबित कर दिया है कि रोहित शेट्टी का जादू जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है

Updated On: Jan 03, 2019 01:19 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Simmba Super Hit : रिलीज के दूसरे हफ्ते ही 'सिम्बा' ने बनाए ये 7 रिकॉर्ड्स

फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिम्बा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्मेंस  करते हुए 120 करोड़ रुपए तक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अली खान ने इतना बढ़िया काम किया है कि 7 रिकॉर्ड तक बना डाले. आइए हम आपको बताते हैं कि वो 7 रिकॉर्ड कौन से हैं.

'सिम्बा' फिल्म के 7 रिकॉर्ड

एक - रणवीर सिंह और सारा अली खान की इस फिल्म ने रिलीज के पांचवे दिन ही 100 करोड़ रूपये की कमाई कर ली.

दो - 'सिम्बा' फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की ऐसी आठवीं फिल्म बन चुकी है जिसने कमाई के मामले में 100 करोड़ रूपये का आंकड़ा बड़े आसानी से क्रॉस कर लिया.

तीन - 'सिम्बा' फिल्म रणवीर सिंह के करियर की चौथी फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड़ रूपये का कारोबार किया है. जिसमे 'पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला-रामलीला' का नाम शामिल है.

चार- 'सिम्बा' फिल्म के साथ ही अभिनेत्री सारा अली खान की भी किस्मत चमक चुकी है. 'सिम्बा' सारा अली खान के करियर की पहली फिल्म बन चुकी है जो 100 करोड़ी हुई. गौरतलब है कि सारा अली का फिल्मी करियर दो हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है. अभिनेत्री की पहली फिल्म 'केदारनाथ' थी जिसमे सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में थे.

पांच - रणवीर सिंह और सारा अली खान की ये फिल्म साल 2018 की ऐसी 13 वीं फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड़ रूपये कमाएं.

छह - वीकेंड में 75.11 करोड़ कमाकर ये फिल्म साल 2018 की ऐसी छठी फिल्म बन चुकी है जिसने पहले वीकेंड ही तेजी से कमाई की है.

सात - पहली बार ऐसी हुआ है जब किसी फिल्म में आगामी 4 फिल्मों की घोषणा कर दी गई है. रोहित शेट्टी ने 'सिम्बा' के जरिए अपनी अपकमिंग 4 फिल्मों का ऐलान किया है, जिसने 'सिम्बा 2, सिंघम 3, गोलमाल 5, और सूर्यवंशी' फिल्मों का नाम शामिल है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi