live
S M L

सिलसिला बदलते रिश्तों का Written Update : नंदिनी को पता चल गई मौली के मां बनने की सच्चाई

नंदिनी और कुणाल को हमेशा के लिए अलग करने के लिए नंदिनी के पूर्व पति राजदीप ने मौली की सच्चाई का कर दिया है खुलासा

Updated On: Oct 25, 2018 11:58 PM IST

Rajni Ashish

0
सिलसिला बदलते रिश्तों का Written Update : नंदिनी को पता चल गई मौली के मां बनने की सच्चाई

कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा के शानदार अभिनय से सजे पॉपुलर शो टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए शो के मेकर्स इसमें हाई ड्रामा वाला ट्विस्ट डालते जा रहे हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नंदिनी (दृष्टि धामी) की जिंदगी में भूचाल लाने के लिए राजदीप (नंदिनी का पहला पति) की एंट्री हो गई है. राजदीप साजिश के तहत नंदिनी को किडनैप कर लेता है और इसके बाद वो उसके साथ जबरदस्ती शादी कर उसे जलाने की कोशिश में होता ही है कि तभी वहां कुणाल (शक्ति अरोड़ा) उसे बचाने आ जाता है और राजदीप की जमकर पिटाई करता है.

वहीं इसके बाद मौली से कुणाल साफ़ कह देता है कि वो उसे भूल चुका है और अब वो नंदिनी का हो चुका है. वहीं नंदिनी को कुणाल स्पेशल सरप्राइज देता है. लेकिन इस बीच नंदिनी को उसके पूर्व पति कुणाल का फोन आता है और वो मौली के मां बनने की खबर नंदिनी को देता है, जिसके बाद वो नंदिनी को इस सच्चाई के बारे में बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करता है. राजदीप नंदिनी को कुणाल और मौली की जिंदगी से दूर रहने के लिए कहता है. कुणाल को हमेशा के लिए अलग करने के लिए नंदिनी का पूर्व पति राजदीप एक साजिश रचता है. नंदिनी इसके बाद मौली से मंदिर में मिलती है और उससे उसके मां बनने की सच्चाई के बारे में पूछती है. अब कल के एपिसोड में ये देखने को मिलेगा कि नंदिनी को मौली सच्चाई बताती है या नहीं और क्या नंदिनी और कुणाल हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi