live
S M L

Silsila Badallte Rishton Ka Episode 106 Written Update : कुणाल मौली के पास लौटा, शादी को एक और मौका देने की विनती की

नंदिनी कुणाल से अपने रिश्तों को खत्म करने की बात कहती है. इसके बाद कुणाल मौली के पास वापस लौट जाता है. कुणाल मौली से कहता है कि वो उनकी शादी को एक और मौका देना चाहता है जिससे मौली इमोशनल हो जाती है

Updated On: Oct 29, 2018 11:53 PM IST

Rajni Ashish

0
Silsila Badallte Rishton Ka Episode 106 Written Update : कुणाल मौली के पास लौटा, शादी को एक और मौका देने की विनती की

कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा और अदिति शर्मा के शानदार अभिनय से सजे पॉपुलर शो टीवी शो 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए शो के मेकर्स इसमें हाई ड्रामा वाला ट्विस्ट डालते जा रहे हैं. 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के एपिसोड नंबर 106 अगर आप किसी भी कारण से देख नहीं पाए हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि हम यहां आपके फेवरेट शो की सारी डिटेल्स यहीं लेकर आए हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि नंदिनी (दृष्टि धामी) की जिंदगी में भूचाल लाने के लिए राजदीप (नंदिनी का पहला पति) की एंट्री हो गई है. राजदीप साजिश के तहत नंदिनी को मौली के मां बनने की खबर नंदिनी को देता है, जिसके बाद वो नंदिनी को इस सच्चाई के बारे में बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करता है. नंदिनी इसके बाद मौली से मंदिर में मिलती है और उससे उसके मां बनने की सच्चाई के बारे में पूछती है. इसके बाद मौली नंदिनी से कहती है कि वो तीन महीने से प्रेग्नेंट है जिसे सुन नंदिनी को झटका लगता है. इसके बाद मौली नंदिनी को खूब खरी खोटी सुनाती है.

वहीं आज के एपिसोड में नंदिनी कुणाल से अपने रिश्तों को खत्म करने की बात कहती है. वहीं कुणाल कहता है कि वो इस रिश्ते को बरकरार रखना चाहता है. वो नंदिनी के साथ रिश्ते में होते हुए भी मौली और उसके बच्चे का पूरा देखभाल रखने का वादा करते है. लेकिन नंदिनी इस बात के लिए राजी नहीं होती. इसके बाद कुणाल मौली के पास वापस लौट जाता है. कुणाल मौली से कहता है कि वो उनकी शादी को एक और मौका देना चाहता है जिससे मौली इमोशनल हो जाती है. वहीं कुणाल की दादी और उसकी मां भी उसके इस फैसले से खुश हो जाती हैं. अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा की क्या वाकई नंदिनी और कुणाल का रिश्ता टूट जायेगा?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi