live
S M L

Shaadi : दीपवीर के बाद अब मकड़ी फेम श्वेता बसु प्रसाद भी कर रही हैं शादी, यहां देखिए मेहंदी की खास तस्वीरें

श्वेता फिल्ममेकर रोहित मित्तल से शादी करने जा रही हैं

Updated On: Dec 12, 2018 06:09 PM IST

Ankur Tripathi

0
Shaadi : दीपवीर के बाद अब मकड़ी फेम श्वेता बसु प्रसाद भी कर रही हैं शादी, यहां देखिए मेहंदी की खास तस्वीरें

फिल्म मकड़ी में चर्चित हुईं अभिनत्री श्वेता बसु प्रसाद अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. जहां आज उनकी मेहंदी की तस्वीरें सामने आईं हैं. श्वेता की शादी मुंबई में नहीं पुणे के ग्रैंड हयात में हो रही है. ऐसे में स्पॉटबॉय वेबसाइट को मिली है श्वेता की कुछ खास तस्वीरें. यहां देखिए

shweta-basu_2018-12-12-8-7-17_original श्वेता इस गुलाबी लहंगा-चोली में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वहीं श्वेता की ये पार्टी पूल साइड में हो रही है. जहां सभी बहुत एन्जॉय कर रहे हैं. आपको बता दें, श्वेता फिल्ममेकर रोहित मित्तल से शादी करने जा रही हैं.

SHweta-Basu-Wedding_2018-12-12-8-10-44_original

[ यह भी पढ़ें : Big Boss 12 : रोमिल और श्रीसंत में हुई बिग बॉस की ट्रॉफी को लेकर जुबानी जंग. देखिए वीडियो ]

ये जोड़ी 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रही है. वहीं रोहित और श्वेता की मुलाकात फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने करवाई थी. जिस वक़्त श्वेता अनुराग के साथ एक फिल्म में काम कर रही थी. रोहित और श्वेता की इंगेजमेंट जून में हुई थी जिसके बाद अब ये जोड़ी शादी करने जा रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi