live
S M L

Street Dancer 3: श्रद्धा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर

रेमो डिसूजा ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में की थी

Updated On: Feb 12, 2019 02:45 PM IST

Arbind Verma

0
Street Dancer 3: श्रद्धा ने शुरू की फिल्म की शूटिंग, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जल्द ही रेमो डिसूजा की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ में नजर आने वाले हैं. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग जोरों-शोरों से चल रही है. इस वक्त फिल्म की पूरी टीम लंदन में अपने दूसरे शेड्यूल के लिए गई हुई है. 10 फरवरी को ही पूरी टीम लंदन के लिए रवाना हुई थी. लंदन से अब फिल्म से जुड़ी एक नई तस्वीर सामने आई है.

श्रद्धा ने रेमो संग की तस्वीर शेयर

श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है. उन्होंने हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में श्रद्धा ने रेमो के कंधे पर अपना सिर रखा हुआ है. दोनों के चेहरे पर खुशी भी साफ तौर पर देखी जा सकती है. श्रद्धा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘वो अब एक सही कंधे के सहारे खड़ी हैं. @remodsouza वो इस वक्त सही दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.’

पंजाब में हुई थी पहले शेड्यूल की शूटिंग

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रेमो डिसूजा ने फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब के अमृतसर में की थी. हालांकि, अमृतसर में श्रद्धा कपूर ने शूटिंग नहीं की. अब श्रद्धा ने शूट का अपना पहला दिन पूरा कर लिया है. इस फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही भी नजर आएंगी. ये फिल्म 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi