हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि कैटरीना कैफ ने रेमो डिसूजा की डांस फिल्म छोड़ दी है. कैटरीना के पास डेट्स की कमी के चलते उन्होंने ऐसा किया है. कैटरीना के फिल्म से निकलते ही हीरोइन को लेकर बातें चल रही थीं लेकिन अब इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया गया है.
श्रद्धा की हुई फिल्म में एंट्री
श्रद्धा कपूर के सितारे इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. वो साल 2019 में कई सारी फिल्में कर रही हैं. लेकिन साल के शुरुआत होते ही उनके लिए एक और बड़ी खुशखबरी आ गई है. वो अब रेमो डिसूजा की आने वाली डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में वरुण धवन के साथ नजर आएंगी. वो इस फिल्म में एक प्रोफेशनल डांसर के रूप में नजर आएंगी. श्रद्धा ने इस खबर पर अपनी मुहर लगात हुए कहा है कि, ‘मैं रेमो सर, प्रभुदेवा सर और वरुण के साथ दोबारा से फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हूं. ये भूषण जी की वजह से संभव हो पाया है जिन्होंने मुझ पर दोबारा से भरोसा किया. इस फिल्म में बहुत सारी मेहनत लगने वाली है.’ इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में 22 जनवरी से शुरू होने वाली है.
welcome home chirkut @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/YZFoHbuqhq
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) January 7, 2019
पुराने दोस्त फिर आ गए हैं साथ
रेमो ने फिल्म में श्रद्धा की वापसी से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा है कि, ‘ऐसा महसूस हो रहा है जैसे पुराने दोस्त फिर से हमें मदद करने के लिए वापस आ गए हैं. हमने पहले एक टीम की तरह काम किया है और मुझे यकीन है कि इस बार काफी फन होने वाला है.’ बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग पंजाब, लंदन और यूके में होगी. इस फिल्म में ये दिखाया जाएगा कि वरुण धवन पंजाब के रहने वाले हैं लेकिन उनकी परवरिश लंदन में हुई है और फिल्म के अहम हिस्से यूके में शूट किए जाएंगे. इस फिल्म से शक्ति मोहन और वर्तिका झा अपना एक्टिंग डेब्यू कर रही हैं. फिल्म के लिए एक विदेशी डांसर की तलाश है. इस फिल्म को भूषण कुमार, कृषण कुमार और लिजेल डिसूजा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.