live
S M L

Shocking: जवानों की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुईं श्रद्धा कपूर, ट्रोलर्स ने कहा जवानों की करें इज्जत

ये तस्वीर भारतीय सेना की नहीं है और जो जगह दिखाई दे रही है वो सियाचिन नहीं है

Updated On: Dec 20, 2017 06:43 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: जवानों की तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुईं श्रद्धा कपूर, ट्रोलर्स ने कहा जवानों की करें इज्जत

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने 17 दिसंबर को दो जवानों की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें दोनों बर्फ की चादर पर सोते नजर आ रहे थे. श्रद्धा ने कैप्शन में अपनी फीलिंग्स भी शेयर की थी लेकिन ये दोनों तस्वीरें फेक साबित हुईं.

श्रद्धा ने लिखा था कि सियाचिन ग्लेशियर में भारतीय जवानों का नाइट स्टे. भारत के जवान बर्फ में जमते हैं ताकि हम चैन से रहें. वे हमारी सुरक्षा करते हैं ताकि हम सुरक्षित महसूस करें. जवानों आपको जितना भी शुक्रिया करें कम है.

तस्वीरों के फेक निकलने पर लोगों ने श्रद्धा को ट्रोल करना शुरु कर दिया. एक ट्रोलर ने बताया कि ये तस्वीर भारतीय सेना के जवानों की नहीं बल्कि रशियन सेना के जवानों की है. श्रद्धा को तो कुछ ट्रोलर्स ने ये भी सलाह दे दी कि वो जवानों की इज्जत करें.

रुद्रिनल नाम के एक यूजर ने श्रद्धा को टैग करते हुए लिखा कि, ‘फर्जी-ये तस्वीर भारतीय सेना की नहीं है और जो जगह दिखाई दे रही है वो सियाचिन नहीं है. नीचे रशियन आर्मी की वास्तविक तस्वीर है जिसे 2013 में शेयर किया गया था.’

फिलहाल श्रद्धा ने इस पर अपनी कोई भी प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi