live
S M L

शूजित सरकार ने किया खुलासा, इरफान की तबियत में है काफी सुधार

मैं ‘उधम सिंह’ की जर्नी दिखाना चाहता हूं. मैं इसके लिए एक ऐसे एक्टर की तलाश में था जो उनके किरदार को जी सके और मुझे इरफान इस किरदार के लिए बिलकुल फिट लगते हैं

Updated On: May 26, 2018 09:20 PM IST

Arbind Verma

0
शूजित सरकार ने किया खुलासा, इरफान की तबियत में है काफी सुधार

इरफान खान ने हाल ही में बताया था कि वो न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से पीड़ित हैं और वो देश छोड़कर ट्रीटमेंट के लिए जा रहे हैं. वो इस वक्त लंदन में इस डिजीज से जूझ रहे हैं. अब इरफान खान के नजदीकी फ्रेंड डायरेक्टर शूजित सरकार ने ये खुलासा किया है कि इरफान बहुत अच्छा रेस्पॉन्ड कर रहे हैं और वो इस साल के अंत तक वापस फिल्मों में आने का प्लान कर रहे हैं.

इरफान जल्द करेंगे फिल्मों में वापसी

शूजित सरकार ने मुंबई मिरर से बातचीत में इरफान खान की तबियत के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि, ‘मैं इरफान और उनकी पत्नी सुतपा सिकदर से बात कर रहा था. वो अब पहले से बहुत अच्छा फील कर रहे हैं और इससे उबरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं अगले महीने उनके पास जाने की प्लानिंग कर रहा हूं. उम्मीद करते हैं कि इस साल के अंत तक हम कोई फिल्म साथ में कर सकें लेकिन इरफान के लिए इंतजार करना पड़ेगा कि वो शूट करने के लिए तैयार हो पाएं. वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त और बहुत अच्छे एक्टर भी हैं.’

उधम सिंह की जिंदगी पर बना रहे हैं फिल्म

शूजित सरकार अपनी अगली फिल्म ‘उधम सिंह’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘साल 1995 में, मेरे थियेटर के दिनों की बात है जब मैं दिल्ली में था. मैं अपने ग्रूप के साथ पंजाब गया था और वहां की चीजें बारीकी से समझीं. मैंने अमृतसर और जलियांवाला बाग विजिट किया था और उनकी कहानी जानने के बाद मैं उनसे बहुत प्रेरित हुआ. मैं ‘उधम सिंह’ की जर्नी दिखाना चाहता हूं. मैं इसके लिए एक ऐसे एक्टर की तलाश में था जो उनके किरदार को जी सके और मुझे इरफान इस किरदार के लिए बिलकुल फिट लगते हैं.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi