live
S M L

BB 11 Video : शिल्पा की टीम ने कुछ इस अंदाज में लिया आकाश से बदला, आकाश का हुआ बुरा हाल

शिल्पा और उनकी टीम के लोग आकाश के चेहरे और बॉडी पर लहसुन लगाएंगे जिससे उन्हें एलर्जी है

Updated On: Nov 29, 2017 09:02 PM IST

Rajni Ashish

0
BB 11 Video : शिल्पा की टीम ने कुछ इस अंदाज में लिया आकाश से बदला, आकाश का हुआ बुरा हाल

कल आपने कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में कल आपने देखा कि लग्जरी बजट टॉस्क में कल लिलिपुट यानी हिना खान की टीम ने दानवों यानी श्लीपा शिंदे की टीम के साथ टास्क के नाम पर गजब जुल्म ढाये थे. अब आज रात बिग बॉस ने इस टास्क को पलटते हुए अब दानवों को लिलिपुट की टीम के सदस्यों से बदला लेने का मौका देंगे. जैसा कि आपको पता है कि लीलीपुट टीम में हिना, अर्शी खान, लव त्यागी और आकाश डडलानी थे और दानव की टीम में शिल्पा शिंदे, बंदगी कालरा, पुनीष शर्मा और हितेन तेजवानी थे.

आकाश से लिया शिल्पा की टीम ने बदला

अब आज रात आप देखेंगे कि कल हिना और उनकी टीम के बाकी सदस्यों के किये हुए जुल्म का बदला आज शिल्पा की टीम बराबर तरीके से लेगी.सबसे पहले बदला आकाश से लिया जाएगा. इस दौरान शिल्पा और उनकी टीम के लोग आकाश के चेहरे और बॉडी पर लहसुन लगाएंगे जिससे उन्हें एलर्जी है. इसके बाद उनके चेहरे पर सूजन आने लगेगी. हालांकि विकास गुप्ता शिल्पा की टीम को समझाते हैं कि आकाश को लहसुन से एलर्जी हो रही है. इसलिए वो लोग ऐसा ना करें लेकिन वो कहते हैं ना बोया वो काटना ही पड़ेगा. इसलिए अब आकाश के साथ भी कुछ वैसा ही किया जा रहा है वो उन्होंने शिल्पा की टीम के साथ किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi