live
S M L

Buzz : शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी, चढ़ाया सोने का मुकुट, जानिए कीमत

शिल्पा के साथ यहां उनके पति, बहन शमिता, और बेटे ने भी किए दर्शन .

Updated On: Nov 17, 2018 05:48 PM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz : शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी, चढ़ाया सोने का मुकुट, जानिए कीमत

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हाल ही में शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस ने अपनी श्रद्धा से बाबा को एक सोने का मुकुट दान किया. शिल्पा बीते गुरुवार शिल्पा ने अपने पूरे परिवार के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने गई थीं. इस दौरान उनके साथ उनके पति भी मौजूद थे. देखिए शिल्पा की शिरडी से यह खास पोस्ट.

शिल्पा ने यहां जो सोने का मुकुट चढ़ाया वो कुल 800 ग्राम सोने के मुकुट की कीमत करीब 25 लाख रुपये है. मीडिया से बात करते जिए शिल्पा ने कहा कि उनके लिए ये मायने नहीं रखता कि भगवान को कितने रूपये का दान दिया। बल्कि हमारे मन में इनके लिए कितनी श्रद्धा है यह जरूरी है. तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए शिल्पा ने लिखा '' आपने मुझे आज तक जो दिया है उसके लिए मैं नतमस्तक हूं.विश्वास और साहस सार है और आपने सीख दी है. आपकी कृपा से ही मैं और मेरा परिवार सुरक्षित है. इसलिए मेरा मस्तक सदा आपकी चरणों में झुका रहेगा.''

[ यह भी पढ़ें : रणवीर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें आईं सामने, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल ] 

शिल्पा के साथ यहां उनके पति, बहन शमिता, और बेटे ने भी किए दर्शन .

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi