बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को हेल्दी जीना और हेल्दी खाना काफी पसंद है. वो आए दिन इसे लेकर कोई न कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करती रहती हैं. वो खाना खाने की जितनी शौकीन हैं, उतनी ही शौकीन पकाने की भी हैं. शिल्पा ने कुछ फूड रेसिपी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं.
केकड़े की डिश की शेयर
शिल्पा शेट्टी खाने की दीवानी है और उससे भी ज्यादा दीवानी हैं सी फूड की. आप इसका अंदाजा उनकी एक पोस्ट से लगा सकते हैं. शिल्पा ने कोलंबो में धर्नशन मुनिडासा शेफ के जरिए तैयार किए गए ‘क्रैब’ यानि केकड़े की डिश की तस्वीर साझा की है. साथ ही शिल्पा ने इसे बेहद लजीज बताया और बेस्ट सी फुड कहा है. हालांकि उनके फैंस ने इस डिश पर काफी अजीबो-गरीब रिएक्शन भी दिए हैं.
इस्टर डे पर भी किया था वीडियो शेयर
शिल्पा शेट्टी ने 2 अप्रैल यानि इस्टर डे के मौके पर भी एक शानदार डिजर्ट कोमा नाम की डिश शेयर की थी और उसकी रेसिपी बताई थी. शिल्पा के फूड स्पेशल फोटो और वीडियोज को इंस्टाग्राम पर काफी लाइक्स मिलते हैं और लोग उन्हें अपना फूड एक्सपर्ट भी मान चुके हैं.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है