पूर्व अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अब कोरियोग्राफर सरोज खान और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी के कास्टिंग काउच वाले दिए गए बयान का बचाव किया है. सिन्हा ने कहा कि मनोरंजन और राजनीति की दुनिया दोनों में सेक्सुअल फेवर की डिमांड की जाती है. इसलिए न तो सरोज खान गलत हैं और न ही रेणुका चौधरी.
कास्टिंग काउच पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेतुके बोल
कास्टिंग काउच पर सरोज खान और रेणुका चौधरी के दिए गए बयान का समर्थन करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि, ‘सेक्सुअल फेवर की मांग मनोरंजन और राजनीति की दुनिया में की जाती है. ये तो पुराने समय से चला आ रहा है कि, ‘आप मुझे खुश करो, मैं आपको खुश करूंगा’. इसमें कोई हो हल्ला करने वाली बात नहीं है. सरोज खान जी जो बोलती हैं, वो दिल से बोलती हैं. सरोज खान अपना काम करती हैं, लेकिन बॉलीवुड में क्या कुछ चल रहा है उन्हें सब पता होता है. मैं ये नहीं कहता कि ये सही है और न ही मैं कभी इसका हिस्सा बनूंगा लेकिन वास्तविकता से आंख तो नहीं चुराया जा सकता.’
सरोज खान ने दिया था विवादित बयान
बुधवार को ही सरोज खान ने कास्टिंग काउच के बारे में कहा था कि, ‘भारतीय फिल्म उद्योग बलात्कार के बाद कम से कम महिलाओं को काम और रोटी तो देता है, उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ता. वहीं, कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने कहा था कि ये एक सच्चाई है जिसे आप हर क्षेत्र में देख सकते हैं. ऐसा मत समझिए कि संसद इससे अछूती है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.