राजनेता और लेखक शशि थरूर की किताब 'वाय आई एम ए हिंदू' जल्द ही वेब सीरीज के रूप में लोगों के सामने पेश की जाएगी. इसकी जानकारी खुद शशि थरूर ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल के जरिए अपने चाहने वालों को दी है. इस वेब सीरीज का निर्माण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रोड्यूसर शीतल तलवार करेंगी. जबकि शशि थरूर खुद सीरीज को नैरेट करेंगे. देखें इस वेब सीरीज का ट्रेलर..
शशि थरूर की किताब पर बन रही वेब सीरीज
राजनेता और लेखक शशि थरूर की किताब 'वाय आई एम ए हिंदू' जल्द ही वेब सीरीज के रूप में लोगों के सामने पेश की जाएगी. बता दें, शशि थरूर की इस किताब में हिंदू धर्म की वर्तमान गलत व्याख्या और दुरुपयोग के बारे में बताया गया है. इसके अलावा उन्होंने इस किताब में हिंदू धर्म की सामाजिक-सांस्कृतिक विकास के बारे में भी बताया है. जिसके चलते ये उनकी ये किताब हाल ही में चर्चा का विषय बनी हुई थी.
Sheetal Vinod Talwar, who produced #Mausam, collaborates with Shashi Tharoor... Will adapt his book #WhyIAmAHindu into a web series... Here’s the first look: pic.twitter.com/xMlYnxxOxg
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 5, 2018
ट्रेलर किया गया रिलीज
फिलहाल इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. जिसमें शशि थरूर भारतीय संस्कृति, परंपरा, हिंदुओं की मान्यता, देवी-देवताओं, रीति-रिवाज समेत कई विषयों पर बात करते हुए दिख रहे हैं. बता दें कि, इस वेब सीरीज को साल 2019 में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. गौरतलब है कि सात साल के बाद शीतल तलवार कोई फिल्म बनाने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2011 में 'मौसम' फिल्म को प्रोड्यूस किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.