कलर्स के शो ‘बालिका वधु’ के जागिया उर्फ़ शशांक व्यास तो आपको याद ही होंगे. जागिया उर्फ़ शशांक को लोग काफी पसंद करते थे, उनकी शांत छवि वाला किरदार आज भी लोगो के अच्छे से याद हैं. लेकिन, हाल ही में जागिया ने जो फोटो शेयर की है उसमे वो पूरी तरह बदले हुए नजर आ रहे है. शशांक का लुक पूरी तरह बदल गया है.
जिम में पसीना बहा रहे शशांक.
शशांक आजकल अपने फिटनेस पर बहुत ध्यान दे रहे है, वो सिक्स पैक एब्स भी बना चुके हैं. शशांक ने अपनी शर्टलेस फोटो इंस्टाग्राम में शेयर की हैं जिसमें वो काफी हॉट लग रहे हैं.
शशांक अपनी शर्टलेस फोटो में अपने एब्स शो-ऑफ कर रहे हैं. शशांक इन फोटो में हॉट लग रहे हैं और उनका नया अंदाज़ लोगो को हैरान कर दिया हैं.
शशांक ने कुछ समय पहले ही मीडिया को बताया था कि वह फिट बॉडी बनाने में जुटे हुए है जिसके लिए उन्होंने बाहर का खाना खाना भी बंद कर दिया था जिसका असर उनकी फिट बॉडी देखकर पता चलता हैं. शशांक के ये फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. शशांक के इंस्टाग्राम पर तीन लाख से अधिक followers हैं.
प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे कर्नाटक बीजेपी के सभी जन प्रतिनिधियों, विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी ऐप के जरिए संवाद करेंगे
उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है
उनके खिलाफ मैदान में बीजेपी की तरफ वर्तमान विधायक बीएन विजयकुमार हैं
कर्ज वसूली के लिए बैंक डिटेक्टिव एजेंसी भी हायर कर रहा है और गांधीगीरी पर भी चल रहा है
सीबीआई ने शिमला के कोटखाई इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और हत्या के नौ महीने पुराने मामले को सुलझाते हुए हिमाचल प्रदेश के 25 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है