शर्मिला टैगोर का कहना है कि वह अपने दिवंगत पति क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बायोपिक देखना पसंद करेंगी. हालांकि इस बायोपिक में पति के रोल के लिए उनकी पहली पसंद उनके बेटे सैफ अली खान नहीं हैं.
दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री का कहना है कि अगर ऐसी फिल्म बनती हैं तो वह इसमें रणबीर और आलिया को देखना चाहेंगी.
शर्मिला ने शनिवार रात लक्स गोल्डन रोज अवार्ड के रेड कार्पेट पर कहा, 'हां, मैं चाहूंगी कि मंसूर अली खान पर एक फिल्म बने. यदि कोई वाकई में इसका ठीक से निर्देश करे, और इसे उचित शोध के साथ बनाए तो मुझे अच्छा लगेगा. मैं समझती हूं कि उनकी जिंदगी में बहुत कुछ रहा है, दुर्घटना, पिता को खोना और क्रिकेट.'
शर्मिला की नजर में कौन है बॉलीवुड का 'टाइगर'
कौन-से कलाकार को वह पटौदी की भूमिका में देखना पसंद करेंगी? इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे नहीं पता. लेकिन कोई ऐसा हो, जो पटौदी जैसा लगे. वह रणबीर कपूर हो सकते हैं या कोई और.'
पर्दे पर खुद की भूमिका में किसे देखना पसंद करेंगी? इस पर उन्होंने कहा, 'यह एक वास्तविक चुनौती होगी. आलिया कैसी रहेगी?'
शर्मिला टैगोर ने अपने फैमिली ट्रस्ट के बारे में बताया.
उन्होंने कहा, 'हमारा एक ट्रस्ट है, पटौदी ट्रस्ट. हम तेजाब हमले के पीड़ितों की मदद करते हैं. मुझे लगता है कि एक महिला और एक कलाकार के रूप में उनका साथ देना चाहिए.'
शर्मिला ने बताया कि उनके क्रिकेटर पति पर एक किताब पहले ही प्रकाशित हो चुकी है और उनकी जीवनी आने वाली है.
भारतीय क्रिकेट को पटौदी ने नई बुलंदी दी थी. उनकी और शर्मिला की शादी की कहानी भी बेहद फिल्मी रही. पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ था और फिर शादी हुई. दोनों की मुलाकात कोलकाता में हुई थी. 1 मार्च 1967 में उनकी सगाई हुई थी और 27 दिसंबर 1969 को उनकी शादी हुई थी. शादी में तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन और इंदिरा गांधी भी शामिल हुई थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.