live
S M L

Trailer Out : लापता बहन की तलाश में जुटे शरमन जोशी देखिए फिल्म 'काशी' का ट्रेलर

रिलीज हुआ शरमन जोशी की फिल्म 'गंगा' का ट्रेलर, लापता बहन की तलाश में नजर आए शरमन जोशी

Updated On: Sep 19, 2018 03:19 PM IST

Ankur Tripathi

0
Trailer Out : लापता बहन की तलाश में जुटे शरमन जोशी देखिए फिल्म 'काशी' का ट्रेलर

बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी की आगामी फिल्म ' काशी इन सर्च ऑफ गंगा ' का ट्रेलर आज रिलीज का दिया गया है. फिल्म '3 इडियट्स' में राजू रस्तोगी का फेमस किरदार निभाने वाले एक्टर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे. शरमन 2 साल बाद किसी फिल्म में नजर आए हैं. फिल्म का ट्रेलर अच्छा है आप भी देखिए.

इस फिल्म की कहानी बनारस की है जहां शरमन जोशी ( काशी)  की बहन गंगा लापता हो जाती है. उसकी तलाश में काशी  दर- दर भटकता नजर आता है.  यह बात पुलिस से कोर्ट तक पहुंचती है लेकिन काशी को सब पागल गोषित करने लगते हैं.  आगे क्या होगा यह तो फिल्म ही बताएगी. फिल्म की कहानी मजेदार है और ट्रेलर भी आपको बांधे रखता है.  देखना होगा शरमन इस फिल्म से बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाते हैं.

  [ यह भी पढ़ें : Sadak 2#: मीटिंग के लिए विशेष फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे संजय, आदित्य और आलिया, देखिए तस्वीरें ]

आपको बता दें, शरमन जोशी की फिल्म ' काशी इन सर्च ऑफ गंगा ' 26 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है. साथ ही इस फिल्म से शरमन जोशी को बहुत उम्मीदें हैं. वहीं इस फिल्म का प्रमोशन शरमन इस वक्त मुंबई में कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi