live
S M L

Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki Spoiler : सौम्या और हरमन की जिंदगी में आने वाली हैं खुशियां, घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी

जल्द ही सौम्या और हरमन के घर में नन्हें बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है

Updated On: Jan 08, 2019 10:28 PM IST

Rajni Ashish

0
Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki Spoiler : सौम्या और हरमन की जिंदगी में आने वाली हैं खुशियां, घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी

कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' अपने ट्विस्ट्स के लिए दर्शकों के बीच फेमस है. शो लगातार अपनी रोचक कहानी और ट्विस्ट के दम पर दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल रहा है. शो में सौम्य और हरमन के रोल में पॉपुलर टीवी स्टार्स रुबीना दिलाइक और विवियन डिसेना की शानदार केमिस्ट्री ने इतने दिनों तक दर्शकों को बांध कर रखा है और इसलिए शो TRP रेटिंग्स में अक्सर टॉप 10 में रहता है. आज हम सौम्या और हरमन की जिंदगी में आये खुशियों वाले ट्विस्ट के डिटेल्स से आपको अपडेट करेंगे.

जल्द ही सौम्या और हरमन के घर में नन्हें बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है. जी हां सौम्या मां बनने वाली है. हैरान रह गए ना आप. आप सोच रहे हैं होंगे कि सौम्या तो किन्नर बहू है तो वो भला मां कैसे बन सकती है. तो आपको बता दें कि शो में जल्द एक शॉकिंग ट्विस्ट आने वाला है जब डिलीवरी के बाद सौम्या की बहन सुरभि की मौत हो जाएगी. इसके बाद सौम्या और हरमन सुरभि के बच्चे को गोद ले लेंगे. इसके बाद हरमन और सौम्य जरूर खुश हो जायंगे. लेकिन आप सोच रहे हैं कि इन दोनों की जिंदगी में सब कुछ ठीक होने वाला है तो ऐसा नहीं है बच्चा गोद लेने के बाद हरमन-सौम्या की मुसीबतें और भी बढ़ने वाली है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi