live
S M L

Silsila Badalte Rishton ka Spoiler : शो के ऑफ एयर होने की खबरों पर शक्ति अरोड़ा ने किया बड़ा खुलासा

कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाले शक्ति अरोड़ा-अदिति शर्मा स्टारर 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के शुरुआत से ही अफवाहों और विवादों का दौर शुरू हो गया था

Updated On: Jan 08, 2019 10:52 PM IST

Rajni Ashish

0
Silsila Badalte Rishton ka Spoiler : शो के ऑफ एयर होने की खबरों पर शक्ति अरोड़ा ने किया बड़ा खुलासा

कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाले शक्ति अरोड़ा-अदिति शर्मा स्टारर 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के शुरुआत से ही अफवाहों और विवादों का दौर शुरू हो गया था. जहां शो के शुरुआत में इसके कंटेंट को लेकर खूब बब्वल हुआ और इसके बाद अचानक शो की लीड दृष्टि धामी ने शो को अलविदा कह दिया. लेकिन बात यहीं नहीं रुकी शो के अचानक बंद करने की खबर आई. लेकिन फिर पब्लिक की भारी डिमांड को देखते हुए शो को एक हफ्ते के अंदर ही फिर से प्रसारित किया जाने लगा.

अब एक बार फिर से शो के बंद होने की रिपोर्ट सामने आ रही है. बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक शक्ति अरोड़ा ने इस खबर पर बात करते हुए कहा कि, 'मैंने भी इस खबर के बारे में सुना है लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि इस बात में कितनी सच्चाई है. वैसे तो मैं काफी समय से शो के ऑफ एयर होने की खबर सुन रहा हूं, फिलहाल, आगे क्या होगा यह तो समय ही बताएगा'

शक्ति ने आगे बताया कि, 'यह पहला ऐसा शो है जो एक बार पहले ही ऑफ एयर हो चुका है. यह काफी मजाकिया है, आम तौर पर ऐसा नहीं होता है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि हमने टीवी इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया है. मैं खुश हूं कि मैं इस शो का हिस्सा हूं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi