दो दिन पहले शाहरुख खान के खिलाफ जीआरपी में केस दर्ज कराने वाला विक्रम सिंह अब केस वापस लेना चाहता है. शाहरुख के खिलाफ कोटा रेलवे स्टेशन पर हंगामा करने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया गया था. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक अब विक्रम का मन बदल गया है और वो अपनी शिकायत वापस लेने पर विचार कर रहा है.
अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करने की खातिर 24 जनवरी को शाहरुख मुंबई से अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. ये ट्रेन जहां जहां रुकी वहां शाहरुख़ ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया. वो लोगों से मिले और उनका अभिवादन किया. वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख के एक फैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.
कोटा स्टेशन पर जब ये ट्रेन पहुंची तो वहां शाहरुख के फैंस हजारों की संख्या में पहुंचे थे. विक्रम सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उसके फलों के ठेले को भीड़ की वजह से नुकसान हुआ और वो गिर भी पड़ा. कोर्ट ने उसकी शिकायत के बाद शाहरुख के खिलाफ रेलवे एक्ट और दूसरी धाराओं में हंगामा करवाने, आपराधिक षड्यंत्र और पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में केस दर्ज करके जांच जीआरपी को सौंप दी थी.
रेलवे कोर्ट में अपनी शिकायत में पहले उसने ऐसे आरोप लगाए लेकिन अब विक्रम सिंह का मन बदल गया है. वो अब शाहरुख के खिलाफ केस लड़ना नहीं चाहता. उसका कहना है कि वो अब केस लड़ना नहीं चाहता और अपने वकील से बात करके केस वापस लेने पर विचार कर रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.