बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा करते हुए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है. आपको बता दें, गुरुवार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर वाजपेयी जी का निधन हो गया था . शाहरुख खान ने अपने इस खास पोस्ट में लिखा '' जब कभी दिल्ली में वाजपेयी जी के भाषण हुआ करते थे मेरे पिता हमेशा मुझे साथ लेकर जाते थे. मैं उनके भाषणों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूं. सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की।'
शाहरुख आगे लिखते हैं, 'मुझे उनकी कविता को स्क्रीन पर एक्ट करने का मौका मिला था. हमने आज उन्हें खो दिया है. वो हम सभी के लिए पिता सामान थे. और एक ग्रेट लीडर थे. मुझे लग रहा है जैसे मैंने अपनी बचपन की जिंदगी का एक हिस्सा खो दिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे..'मेरी संवेदना उनके परिवार और दोस्तों के साथ है. मैं आपके मुस्कुराते हुए चेहरे को बेहद मिस करूंगा बापजी.'
[ यह भी पढ़ें : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद गमगीन हुआ बॉलीवुड, ट्वीट कर जाहिर किया दर्द ] इस वक्त अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. जहां सड़कों पर हजारों लोगों को सैलाब उमड़ आया है. जिसमें आम से खास सभी लोगों ने हिस्सा लिया है. आपको बता दें, बीते रोज बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियों ने भी अटल जी निधन पर ट्वीट कर अपने दर्द को जाहिर किया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.