live
S M L

रईस की शूटिंग में शाहरुख ने पहना मां-बाप की तस्वीर वाला 'लॉकेट'

शाहरुख खान के बारे में कहा जाता है कि वो अपने परिवार के बेहद करीब हैं.

Updated On: Dec 07, 2016 09:48 AM IST

Swati Arjun Swati Arjun
स्वतंत्र पत्रकार

0
रईस की शूटिंग में शाहरुख ने पहना मां-बाप की तस्वीर वाला 'लॉकेट'

शाहरुख खान उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अपने परिवार के बेहद करीब हैं...और अपने फैंस को अपने बड़े परिवार का ही एक हिस्सा मानते हैं.

इसकी बानगी कई बार सोशल मीडिया पर उनके फेसबुक पोस्ट्स और ट्विटर हैंडल के जरिए देखने को मिलती है.

शाहरुख अक्सर अपने तीनों बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम से जुड़ी बातें और तस्वीरें फेसबुक पर शेयर करते नजर आते हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ की एक ग्रुप फोटो फेसबुक पर शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया.

Shahrukh locket

माता-पिता के तस्वीर वाली लॉकेट

मंगलवार को शाहरुख खान ने फेसबुक पर रईस फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इसमें से एक तस्वीर उनके द्वारा पहनी हुई एक चेन और लॉकेट की क्लोज़अप तस्वीर है, जिसके बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा है कि, “ये मेरी अगली फिल्म रईस की नई टेलर है, गले में जो लॉकेट दिख रहा है वो मेरा पर्सनल लॉकेट है इसमें मेरे माता-पिता की तस्वीर लगी है.”

शाहरुख खान ने इतना बताया ही था कि उनके दोस्तों और फॉलोअर्स ने उनके इस भाव की काफी तारीफ की.

शाहरुख की अगल फिल्म रईस है जो अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को कड़ी टक्कर ऋतिक रौशन की फिल्म काबिल से मिलने वाली है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi