live
S M L

शाहरुख ने शेयर की अपने ‘सनशाइन’ की तस्वीर, लिखी दिल छूने वाली बातें

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बदला’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं

Updated On: Feb 14, 2019 10:21 AM IST

Arbind Verma

0
शाहरुख ने शेयर की अपने ‘सनशाइन’ की तस्वीर, लिखी दिल छूने वाली बातें

शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बदला’ को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म को शाहरुख खान के बैनर रेड चिलिज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान भी एक अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. लेकिन इसी बीच शाहरुख ने एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.

शाहरुख ने शेयर की अपने सनशाइन की तस्वीर

शाहरुख खान किसी न किसी तरीके से फिल्मों से समय बचाकर अपने परिवार के साथ वक्त बिताते ही हैं. वो जितने अच्छे अभिनेता हैं, उतने ही अच्छे पिता भी हैं. शाहरुख अपने तीनों बच्चों से काफी क्लोज हैं और इसका उदाहरण आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की जाने वाली लगातार तस्वीरों से लगा सकते हैं. हाल ही में शाहरुख ने एक और तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में उनके बड़े बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान नजर आ रहे हैं. हालांकि, तस्वीर में दोनों की शक्ल नहीं दिख रही है. लेकिन इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘ये तस्वीर मुझे येलो ब्रिक रोड की याद दिलाती है. मुझे उम्मीद है कि वो ऐसे सवालों के जवाब ढूंढ रहे हैं जो वो खोजते हैं. या कम से कम उनके पास एक पूरा जीवन जीने के लिए जरुरी सभी सवाल है. मेरे सूर्य की किरणें.’

8 मार्च को रिलीज होने वाली है बदला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के जरिए प्रोड्यूस की जा रही फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi