अगले साल 25 जनवरी को बॉलीवुड के ‘रोमांस किंग’ शाहरुख़ ख़ान और ‘डांसिंग किंग’ ऋतिक रोशन के बीच भिड़ंत होने जा रही है. ‘काबिल’ के निर्माता ने इसे टालने के लिए तमाम कोशिशें कीं लेकिन ‘रईस’ के ट्रेलर लॉन्च पर यह साफ हो गया कि ऐसा होने जा रहा है.
कुछ दिनों पहले ही फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने अपनी होम प्रोडक्शन वाली फिल्म ‘काबिल’ की रिलीज डेट में बदलाव किया था. उन्होंने इसे गणतंत्र दिवस की सुबह की बजाय एक दिन पहले यानी 25 जनवरी की शाम को रिलीज करने का फैसला लिया था ताकि शाहरुख़ ख़ान की फिल्म ‘रईस’ से टकराव न हो.
रोशन की होम प्रोडक्शन ‘काबिल’ के लिए सीधी आफत
अब उनकी ये कोशिश बेकार होती दिख रही हैं क्योंकि ‘रईस’ के निर्माताओं ने भी रिलीज डेट बदलकर 25 जनवरी कर दी है. अब सिल्वर स्क्रीन पर एसआरके की फिल्म और ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म का मुकाबला तय है.
इस कदम को रोशन की होम प्रोडक्शन वाली ‘काबिल’ के लिए सीधी आफत के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि पहले इस साल ईद पर सलमान ख़ान की फिल्म ‘सुल्तान’ और शाहरुख़ की ‘रईस’ की टक्कर का अनुमान लगाया गया था.
शाहरुख की ‘रईस’ लंबे समय से रिलीज के इंतजार में है. किंग खान का कहना है कि हमने इसका टीजर 2015 में लॉन्च किया, ट्रेलर 2016 में आया और अब फिल्म 2017 में रिलीज हो रही है. दुनिया में कहीं भी ऐसा कभी नहीं हुआ है.
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ‘रईस’ के रिलीज डेट की घोषणा
बुधवार को ‘रईस’ के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने बताया, 'असल में हमने काफी पहले ही तय कर लिया था कि हमारी फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होगी और फिर वहीं चर्चा रोक दी थी.
अब हमने अपने वितरकों और प्रदर्शकों के साथ मिलकर तय किया है कि हम 25 जनवरी को आना चाहते हैं. ‘काबिल’ शाम 6 बजे के बाद वाले शो में रिलीज हो रही है जबकि हम अपने रेगुलर शो में आ रहे हैं. यह कोई मुद्दा नहीं है कि किसने पहले फैसला किया और किसने बाद में.
मैं सोचता हूं कि यह एक तर्कसंगत फैसला है क्योंकि 26 को सार्वजनिक छुट्टी है और हम एक दिन पहले आकर सुबह और शाम के शो का फायदा लेना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स तो बहुत कुछ कहती रहती हैं. हमने तय किया था कि हम ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ही फिल्म की फाइनल रिलीज डेट की घोषणा करेंगे. यह एक मार्केटिंग स्ट्रेट्जी थी. अब हमने अपना मन बना लिया है और अंतिम घोषणा कर दी है.'
अब तक हम बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक की ‘काबिल’ के साथ शाहरुख़ के टकराव के बारे में लगातार बातें कर रहे थे लेकिन एसआरके की ‘रईस’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. ‘काबिल’ के निर्माता को शायद यही लग रहा था कि उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी कर सब कुछ सुलझा लिया है. हालांकि अब ‘रईस’ की नई रिलीज डेट की घोषणा के बाद रोशन नाराज से लग रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हम जो भी तारीखें ले रहे हैं, वे हमारे पीछे-पीछे आ रहे हैं. मैं ऐसा कभी नहीं करता. मैं फिल्म निर्माण से लंबे समय से ताल्लुक रखता हूं और मैंने इंडस्ट्री को अपनी जिंदगी के ज्यादातर साल दिए हैं. मैं कभी अपनी फिल्म को उस दिन रिलीज नहीं करता, जिस दिन कोई दूसरा निर्माता पहले ही अपनी फिल्म रिलीज की घोषणा कर चुका हो.
मैंने ‘कृष 4’ को भी क्रिसमस 2018 से हटाने का फैसला लिया था क्योंकि शाहरुख़ ख़ान की फिल्म उसी दिन आ रही है. अगर मुझे किसी से टकराना होता तो मैं आराम से अपनी फिल्म को ‘बेफिक्रे’ या ‘दंगल’ के साथ रिलीज कर सकता था लेकिन जब फरवरी 2016 में मैंने फिल्म की घोषणा की थी, तब जनवरी 2017 बिल्कुल खाली थी इसलिए मैंने यही डेट तय की थी. मैं इस नई प्रणाली में नहीं जा सकता क्योंकि मैं इसे नहीं समझता.'
‘रईस’ अब्दुल लतीफ से प्रेरित एक बॉयोपिक
कई लोग सोच रहे थे कि ‘रईस’ अब्दुल लतीफ (गुजरात में एक अंडरवर्ल्ड सरगना और दाऊद इब्राहिम का साथी) से प्रेरित एक बॉयोपिक है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शाहरुख़ ने उन सभी लोगों के लिए कहा, 'रईस एक बॉयोपिक नहीं है, यह काल्पनिक है.' उन्होंने कहा, 'मैं यह मानता हूं कि अगर मैं गलती करता हूं तो मुझे उसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. यहीं मैं ‘रईस’ के साथ खुद को जुड़ा हुआ पाता हूं.'
उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'मैं बिल्कुल भी ‘रईस’ की तरह नहीं हूं, वरना मैं जेल में होता. फिल्म में मेरा किरदार जो करता है, मैंने असल जिंदगी में वैसा कुछ भी नहीं किया. मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं किया जो गैरकानूनी हो. जिस तरीके से वह कमाता है, मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है.
फिल्म के सिर्फ अंतिम 15-20 मिनटों में मैंने कुछ ऐसा किया जो मेरे जज्बातों के करीब है, न कि मेरे किरदार के. उन 15-20 मिनटों में मेरी जिंदगी के करीब के कुछ निजी अनुभव या जो मेरे साथ घटा है वो फिल्माया गया है.'
'माहिरा ख़ान का रोल छोटा नहीं किया गया'
फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया कि पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध के बाद फिल्म की मुख्य नायिका माहिरा ख़ान का रोल काटकर छोटा कर दिया गया. शाहरुख़ इस मुद्दे पर ज्यादा नहीं बोले.
यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म प्रमोशन के दौरान माहिरा भी होंगी, तो निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा, 'जब हम फिल्म प्रमोशन शुरू करेंगे, तब अगर हमें लगेगा कि उनका शामिल होना जरूरी है तो वह जरूर आएंगी. मुझे नहीं लगता कि सरकार की तरफ से कोई रोक है. ऐसा नहीं है कि वे उन्हें वीजा जारी नहीं करेंगे. साथ ही, जब हम तय करेंगे कि हमें वह यहां चाहिए तो हम ऐसा करेंगे.'
नोटबंदी और कैश की कमी की वजह से ‘रईस’ के बिजनेस और बॉक्स ऑफिस की संभावनाओं पर शाहरुख़ ने कहा कि यह समस्या हल होती नजर आ रही है और यह रिलीज के लिए अच्छा समय है.
उन्होंने कहा, 'समय के साथ चीजें बेहतर हो रही हैं. जब किसी सिस्टम को लागू किया जाता है, तो वह थोड़ा समय लेता है और लेना भी चाहिए. यह रातोंरात नहीं होता और हमें इसे स्वीकार करना चाहिए. केवल शुरुआत में, शायद जो लोग प्रभावित हुए और जो सिंगल स्क्रीन्स पर जाते हैं, उन्हें लगा कि मनोरंजन और सुविधाओं को कुछ समय के लिए पीछे रखा जा सकता है.
अब हमें भरोसा है और अब जैसे चीजें हो रही हैं, उससे लग रहा है कि स्थिति संभल रही है. अब से कुछ दिनों बाद रिलीज के लिए अच्छा वक्त है. हमने ‘डियर जिंदगी’ की रिलीज के साथ यह देखा भी है. वितरकों ने यही समझाने के लिए ऐसा किया कि अब लोग फिर से मनोरंजन के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.