live
S M L

Revealed : पत्नी गौरी खान के हाथों से बनी इस डिश के दीवाने हैं सुपरस्टार शाहरुख खान

गौरी खान के हाथों की बनी आईसक्रीम के दीवाने हैं शाहरुख खान. शाहरुख खान को मिठाइयां कुछ खास पसंद नहीं है लेकिन पत्नी के हाथ से बनी डाइजेस्टिव बिस्किट्स वाली आईसक्रीम को वो बेहद पसंद करते हैं

Updated On: Nov 09, 2018 08:21 AM IST

Ankur Tripathi

0
Revealed : पत्नी गौरी खान के हाथों से बनी इस डिश के दीवाने हैं सुपरस्टार शाहरुख खान

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जीरो' के प्रोमोशन की तैयारी में बेहद व्यस्त हैं. ऐसे में उनसे जुड़ी एक बेहद खास खबर सामने आई है. शाहरुख खान, खान - पान में बहुत कम रूचि रखते हैं. वहीं शाहरुख खान को बाहर का खाना तो बिल्कुल पसंद नहीं है. उन्हें सिर्फ घर का खाना पसंद है. शाहरुख खान होटल से ज्यादा अपनी बेगम गौरी के हाथों का खाना ज्यादा पसंद करते हैं.

1476450378-5531

खबरों की मानें तो गौरी खान के हाथों की बनी आईसक्रीम के दीवाने हैं शाहरुख खान. शाहरुख खान को मिठाइयां कुछ खास पसंद नहीं है लेकिन पत्नी के हाथ से बनी डाइजेस्टिव बिस्किट्स वाली आईसक्रीम को वो बेहद पसंद करते हैं और बड़े मन से खाते हैं. वहीं शाहरुख खान कई इंटरव्यू पर यह भी कहते नजर आए हैं कि उन्हें अपनी मां के हाथों की बनी हैदराबादी मटन बिरयानी सबसे ज्यादा पसंद थी. शाहरुख कुछ भी खाने से ज्यादा कॉफ़ी पीना ज्यादा पसंद करते हैं.

[ यह भी पढ़ें : OMG : साउथ की इस फिल्म का चला जादू 2 दिन में कमाए 100 करोड़, टूटा बाहुबली और संजू का रिकॉर्ड ]

वहीं बात करें शाहरुख खान की आगामी फिल्म जीरो की तो इस फिल्म का प्रमोशन बहुत जल्द शुरू करने वाले हैं. शाहरुख खान इस फिल्म में बउआ सिंह के किरदार में नजर आएंगे. जो बौना आदमी है और उसे कैटरीना से प्यार है. ये फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi