live
S M L

Happy Sunday: बेटे अबराम के साथ सन्डे एन्जॉय कर रहे थे शाहरुख खान, गौरी ने मारा ताना, पढ़े

शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' कुछ खास चल नहीं पाई जहां फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में भी नाकायाब रही है

Updated On: Jan 13, 2019 06:30 PM IST

Ankur Tripathi

0
Happy Sunday: बेटे अबराम के साथ सन्डे एन्जॉय कर रहे थे शाहरुख खान, गौरी ने मारा ताना, पढ़े

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आज अपना रविवार परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. जी हां शाहरुख जितना काम की तरफ ध्यान देते हैं उतना ही शाहरुख अपने परिवार को भी समय देते हैं. जो बहुत ही कमाल की बात है. शाहरुख ने आज अपने बेटे अबराम के साथ अपनी एक खास तस्वीर को साझा किया है. जिसमें ये दोनों बाप बेटे सन्डे को चिल करते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए शाहरुख की ये तस्वीर

इस तस्वीर को साझा करते हुए शाहरुख खान ने लिखा '' वीकेंड रिसर्च: एक सर्वे के तहत पता चला है कि हर तीन में से दो व्यक्ति सुस्त होते हैं. और उनमें से दो हम हैं. इस बात से हम बिल्कुल सहमत नहीं है मां'' वाकई शाहरुख यहां कहना चाह रहे हैं दिन भले छुट्टी का क्यों न हो लेकिन वो सुस्त नहीं पड़ते, लेकिन फोटो जरूर बता रही है कि शाहरुख कितने सुस्त लग रहे हैं.

[ यह भी पढ़ें : 2019 में 'वुडपेकर मूवीज' इन फिल्मों से करेगी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन, पढ़ें ]

शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' कुछ खास चल नहीं पाई जहां फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में भी नाकायाब रही है. इस फिल्म से ये बात तो तय है कि शाहरुख अब अपनी अगली फिल्मों के लिए कुछ सीख तो लेही चुके होंगे. वहीं खबर है कि शाहरुख अब अपनी अगली फिल्म 'सैल्यूट' की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में शाहरुख अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म राकेश शर्मा की बायोपिक होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi