live
S M L

Zero Trailer: लोगों ने लगा दिए ट्रेलर में इतने जीरो, निर्माता ने खुश होकर कह दी ऐसी बात

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Updated On: Nov 07, 2018 12:04 PM IST

Arbind Verma

0
Zero Trailer: लोगों ने लगा दिए ट्रेलर में इतने जीरो, निर्माता ने खुश होकर कह दी ऐसी बात

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज हुए महज 4 दिन का समय ही बीता है लेकिन लोगों को इसका ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. बीते दिन ही ये खबर आई थी कि फिल्म के ट्रेलर को 90 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लेकिन अब खबर इससे भी अच्छी सामने आ रही है.

100 मिलियन हुए व्यूज

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर 2 नवंबर को ही रिलीज किया गया था. उसी दिन शाहरुख ने अपना 53वां जन्मदिन भी मनाया था. इस फिल्म के ट्रेलर ने रिकॉर्ड बना लिया है. अब तक इस फिल्म के ट्रेलर को 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. लोगों से मिल रहे बेशुमार प्यार से निर्माता-निर्देशक भी बेहद खुश हैं. आनंद एल राय ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘आपने इतने सारे जीरो ट्रेलर के पीछे लगा दिए कि यकीन ही नहीं होता. शुक्रिया इतना प्यार दिखाने के लिए.’

21 दिसंबर को होगी फिल्म रिलीज

आपको बता दें कि, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘जीरो’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में शाहरुख एक बौने इंसान का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम है बउआ सिंह. वहीं, अनुष्का शर्मा का किरदार एक फिजिकली चैलेंज्ड इंसान का है जबकि कैटरीना बोल्ड एंड ग्लैमरस रोल में नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi