शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जीरो’ के पोस्टर को लेकर बीजेपी के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी. निर्माता-निर्देशक के खिलाफ इस मामले में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन अब फिल्म के निर्माताओं ने इस मामले पर अपना स्पष्टीकरण दे दिया है.
‘जीरो’ के पोस्टर पर निर्माताओं ने दिया स्पष्टीकरण
शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ विवादों में फंसती नजर आ रही थी लेकिन अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला. जिस पोस्टर को लेकर आवाज बुलंद की गई थी उस पर अब मेकर्स ने अपना स्पष्टीकरण दे दिया है. फिल्म निर्माता की इस प्रतिक्रिया की प्रशंसा करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘ये अच्छी बात है कि आपने समय पर स्पष्टीकरण दे दिया है. हम आपके तर्क को स्वीकार करते हैं. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी चीज का स्पष्टता के साथ स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए.’
It’s good you have clarified this in time. We accept your point @SpiceSocial1
Anything that hurts religious sentiments should be clarified with clear communication https://t.co/jn00Uk1VNt
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) November 6, 2018
पीआर टीम ने दिया स्पष्टीकरण
आपको बता दें कि, ये विवाद ट्रेलर में एक सीन की वजह से शुरू हुआ जिसमें ऐसा लगता है कि शाहरुख खान ने सिखों के धार्मिक प्रतीक कृपाण अंडरवियर के नीचे पहन रखा है. कुछ ऐसा ही फिल्म के एक पोस्टर में भी दिखाया गया था जिसे हटाने की मांग की गई थी. अब फिल्म की पीआर टीम ने उन्हें पत्र लिखा और कहा कि, ‘फिल्म में कृपाण कहीं नहीं दिखाया गया है. तस्वीर में दिखाई देने वाली चीज एक कटार है और खालसा पंथ के जरिए अपनाई जाने वाली कृपाण से उसका कोई लेना-देना नहीं है. जीरो फिल्म की टीमये स्पष्ट करती है कि वो इस बारे में बिल्कुल सजग हैं कि सिख समुदाय की भावनाओं को कहीं से भी ठेस न पहुंचे.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.