live
S M L

अमिताभ से बदला लेने वाले हैं शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर कहा-तैयार रहिएगा

शाहरुख खान की बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई

Updated On: Feb 11, 2019 01:18 PM IST

Arbind Verma

0
अमिताभ से बदला लेने वाले हैं शाहरुख खान, सोशल मीडिया पर कहा-तैयार रहिएगा

शाहरुख खान की बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. जिस तरह की उम्मीद दर्शकों को इस फिल्म से थी, वैसा कुछ भी लोगों को देखने को नहीं मिला. हालांकि, इस फिल्म के बाद से चर्चाएं जोरों पर हैं कि शाहरुख जल्द ही ‘डॉन’ के तीसरे पार्ट में नजर आएंगे. अब शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा है जिससे अमिताभ बच्चन नाराज हो सकते हैं.

शाहरुख ने किया ऐसा ट्वीट

शाहरुख खान का समय वैसे ही काफी खराब चल रहा है. उनकी हाल में आई कोई भी फिल्म अब तक चल नहीं पाई है. हालांकि, बावजूद इसके वो लगातार कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘जीरो’ भी बुरी तरह पिट गई. लेकिन इसके बाद लगातार ये खबरें आ रही हैं कि शाहरुख जल्द ही ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. लेकिन इन्हीं खबरों के बीच शाहरुख ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे अमिताभ बच्चन नाराज हो सकते हैं. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं @SrBachchan साहब! तैयार रहिएगा.’

शाहरुख ने किया 'बदला' का फर्स्ट लुक शेयर

शाहरुख खान ने इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'बदला' का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस फिल्म को शाहरुख का प्रोडक्शन हाउस 'रेड चिल्ली' भी प्रोड्यूस कर रहा है. शाहरुख ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, 'अब माहौल बदला-बदला सा लग रहा है.' साथ ही उन्होंने लिखा है कि फिल्म का ट्रेलर कल आएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi