शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में बहुत ही बिजी चल रहे हैं लेकिन पैसों पर पूरा ध्यान उनका लगा होता है. बहुत जल्द वेब सीरीज का भी निर्माण करने वाले हैं. वो भी अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले. इस नई पारी की शुरुआत शाहरुख बहुत जल्द ही करने जा रहे हैं.
शाहरुख करेंगे वेब सीरीज का निर्माण
आज इस बात से सभी वाकिफ हैं कि टीवी शोज से ज्यादा लोगों का ध्यान वेब सीरीज की तरफ है. लोग वेब सीरीज की तरफ झुकते चले जा रहे हैं. साथ ही साथ कई बड़े-छोटे प्रोडक्शन हाउसेज वेब सीरीज के निर्माण के काम में दिन-रात लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शाहरुख खान भी जुड़ गए हैं. अब वो वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाले हैं जिसकी तैयारी भी वो कर चुके हैं. बड़ी बात ये है कि शाहरुख ने अकेले इस काम का जिम्मा नहीं उठाया है बल्कि दुनिया में तेजी से बढ़ रहे और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के किंग बनते जा रहे नेटफ्लिक्स के साथ शुरू की है. इस वेब सीरीज का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है.
Emraan Hashmi is Kabir Anand... Red Chillies Entertainment announces its original series for Netflix... Based on Bilal Siddiqi's #TheBardOfBlood... #EmraanInBardOfBlood official announcement: pic.twitter.com/xrWWbrvFpu
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 27, 2018
‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ पर आधारित होगी सीरीज
आपको बता दें कि, शाहरुख खान की ये वेब सीरीज बिलाल सिद्दीकी के नॉवेल ‘द बार्ड ऑफ ब्लड’ पर आधारित होगी. इस सीरीज में इमरान हाशमी नजर आएंगे, जिसमें उनका किरदार कबीर आनंद का होगा. टीजर में इमरान का एक डायलॉग भी है. वो कह रहे हैं कि, ‘भगवान् ने आपको एक चेहरा दिया है और आप दूसरा खुद अपने लिए बना लेते हैं.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘आप रोजगार सृजन के बिना नौकरियां पैदा कर सकते हैं, फिलहाल देश में यही हो रहा है.’
निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुंबई हमले पर न सिर्फ ये सरकार बल्कि पूर्व की सरकारें भी पाकिस्तान को डोजियर और सबूत दे चुकी हैं
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
तीनों मुक्केबाजों ने अपने स्वर्ण पदक 14 फरवरी को पुलवामा में आंतकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को समर्पित किए
AIADMK के संयोजक और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने महागठबंधन की घोषणा की