एक दौर हुआ करता था जब मल्टी स्टारर फिल्में बना करती थीं. उस वक्त स्टार भी एक-दूसरे के साथ काम करने से कतराते नहीं थे लेकिन आज के दौर में ऐसा कुछ भी नहीं है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने बताया है कि, ‘ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नई जेनरेशन के एक्टर्स खुद ही मल्टी स्टारर फिल्में नहीं करना चाहते हैं. ये लोग बस सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फिल्में प्रमोट करते हैं, लेकिन किसी फिल्म के लिए हाथ नहीं मिलाते हैं.’
साथ में आएंगे शाहरुख-रणबीर नजर
हाल ही में संपन्न हुए ‘उमंग अवॉर्ड 2019’ फंक्शन में शाहरुख खान और रणबीर कपूर स्टेज पर थे, जहां दोनों ने मुंबई पुलिस और जनता से वादा किया कि दोनों साथ में एक कॉप ड्रामा करेंगे और पुलिस की वर्दी ऑन स्क्रीन पहनेंगे. रणबीर कपूर यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि जिस फिल्म में शाहरुख खान पुलिस ऑफिसर बनेंगे, उसमें वो एक हवलदार का किरदार भी कर लेंगे.
शाहरुख ने नहीं निभाया है पुलिस का किरदार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, रणबीर कपूर ने एक किस्से का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक बार वो रोड से जा रहे थे, तब एक पुलिस ऑफिसर ने उन्हें सलाह दी कि उन्हें एक कॉप ड्रामा करना चाहिए. इसके बाद शाहरुख ने कहा कि, ‘मैं तो 26 साल से फिल्में कर रहा हूं लेकिन अबी तक पुलिस ऑफिसर नहीं बन पाया हूं. पहले मैं पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाऊंगा, उसके बाद तुम्हारा नंबर आएगा.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.