live
S M L

Buzz: शाहिद कपूर से 16 साल की उम्र में पहली बार मिली थीं मीरा राजपूत, एक्टर को देख ऐसा था रिएक्शन, पढ़ें

एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने बताया था कि उनमें और शाहिद में कुल 13 साल का अंतर है

Updated On: Feb 06, 2019 11:45 AM IST

Ankur Tripathi

0
Buzz: शाहिद कपूर से 16 साल की उम्र में पहली बार मिली थीं मीरा राजपूत, एक्टर को देख ऐसा था रिएक्शन, पढ़ें

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी का कोई जवाब नहीं है. ये जोड़ी जहां भी जाती है समा बांध देती है. बॉलीवुड में भी ये जोड़ी बहुत पॉपुलर है. इस जोड़ी ने 7 जुलाई 2015 को अरेंज्ड मैरिज की थी. वहीं शाहिद और मीरा की उम्र में 13 साल का अंतर है. मीरा हाल ही में दूसरी बार मां बनी हैं. मीरा अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में में मीरा ने इंस्टाग्राम पर 'Ask Me A Question' सेशन शुरू किया. इस दौरान मीरा ने अपने निजी जिंदगी से जुड़े कई अहम् खुलासे किए.

View this post on Instagram

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

इस दौरान एक फैन ने मीरा से पूछा की शाहिद कपूर से उनकी पहली मुलाकात कब हुई और उन्हें कैसा लगा था. मीरा ने इस सवाल के जवाब में लिखा ''ये तब हुआ था जब मैं 16 साल की थी. हम कॉमन फैमिली फ्रेंड के घर सूफी सिंगर के कंसर्ट के लिए साथ थे. हम दोनों के पिता इस तरह का संगीत पसंद करते हैं. वो बहुत ही सिंपल मुलाकात थी''

View this post on Instagram

Find someone you can hug, kiss and kick. And then don’t ever let them go

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

[ यह भी पढ़ें: OMG: सारा अली खान ने छोड़ी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 3', सामने आई वजह, पढ़ें ]

शाहिद और मीरा एक दूसरे के साथ खूब समय बिताते हैं. जहां ये जोड़ी कई बार जिम और डिनर पर साथ स्पॉट होती रहती है. एक इंटरव्यू के दौरान मीरा ने बताया था कि उनमें और शाहिद में कुल 13 साल का अंतर है. लेकिन ये जोड़ी एक दूसरे से घंटो बाते करती है. वाकई शाहिद कपूर भी मीरा के साथ अपनी कई तस्वीरों को साझा करते हैं. जिसमें वो दोनों बहुत खूबसूरत लगते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi