भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों बड़ी मुश्किल में हैं. उनका अपने ही घर पर रहना दूभर हो गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स पर अगर गौर करें तो मीरा राजपूत और शाहिद कपूर एक ऐसी बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं जिसकी वजह से उन्हें अपना घर तक छोड़ने की नौबत आ गई है.
वेश्यावृत्ति की वजह से छोड़ेंगे घर
अभिनेता शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बहुत बड़ी परेशानी में पड़ गए हैं. ये इतनी बड़ी परेशानी बन गई है इन दोनों के लिए कि अब अपना घर तक छोड़ने की नौबत आ गई है. दरअसल, शाहिद और मीरा अपने जुहू स्थित अपार्टमेंट को इसलिए छोड़ने वाले हैं क्योंकि जहां वो रह रहे हैं, वो इलाका वेश्यावृत्ति के लिए मशहूर है. उनके घर से सिर्फ आधे किलोमीटर की दूरी पर सेक्स का व्यापार होता है. सेक्स वर्कर्स और दलाल सड़कों पर खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें यहां रहना ठीक नहीं लग रहा है. शाहिद ने घर बदलने का फैसला भी कर लिया है. वो बहुत जल्द पत्नी मीरा और बेटी मीशा के साथ बांद्रा के एक फ्लैट में शिफ्ट हो सकते हैं.
2014 में हुए थे यहां शिफ्ट
शाहिद कपूर को यहां रहते हुए बहुत ज्यादा समय नहीं हुआ है. वो पिछले तीन साल से यहां रह रहे हैं. साल 2014 में उन्होंने अपना ये अपार्टमेंट खरीदा था और महज तीन सालों में ही वो ये जगह ही छोड़कर जाने रहे हैं.
सीनियर डॉक्टर पर रेजिडंट डॉक्टर से मारपीट करने का आरोप, इमरजंसी और आईसीयू सेवा चालू लेकिन अन्य सेवाएं प्रभावित
कहा जाता है कि जब-जब देश के ऊपर विपत्तियां आती हैं तब-तब कोई न कोई न कोई गोपनीय रूप से मां बगलामुखी की साधना व यज्ञ-हवन करता ही है
गांधी जिस चार्टर्ड प्लेन में सफर कर रहे थे वह 10 सीट वाला दशॉ फॉल्कन 2000 एयरक्राफ्ट (वीटी-एवीएच) था
उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं
सरकार ने यह कहकर जोसफ के नाम के प्रस्ताव को लौटा दिया कि यह प्रस्ताव सुप्रीम कोर्ट के स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं है