live
S M L

OMG : शाहिद की 'हैदर' में कैमियो कर चुका साकिब बना आतंकी, सेना ने मार गिराया, पढ़ें

कुछ दिनों पहले ही साकिब एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो हाथों में गन पकडे दिखाई दे रहा था. जिसके बाद ये तय हो गया की साकिब ने आतंकवादियों का साथ चुन लिया है

Updated On: Dec 12, 2018 08:30 PM IST

Ankur Tripathi

0
OMG : शाहिद की 'हैदर' में कैमियो कर चुका साकिब बना आतंकी, सेना ने मार गिराया, पढ़ें

साकिब बिलाल नाम का एक कश्मीरी शख्स जो विशाल भारद्वाज द्वारा निर्मित सुपरहिट फिल्म हैदर में एक कैमियो करता नजर आया था उसकी सेना के साथ कश्मीर में हुई एक लड़ाई में मौत हो गई है. ख़बरों की मानें तो इस एक्टर ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ जुड़ गया था. जिसके बाद आर्मी के साथ हुई एक लड़ाई में इसकी मौत हो गई है.

बता दें , साकिब बिलाल अगस्त में अपने घर से दोस्तों के साथ गयाब हो गया था. साकिब को थेयटर और फुटबॉल का बहुत शोख था. साथ ही साकिब क्रिकेट भी बहुत मन से खेलता था. लेकिन हाल ही में श्रीनगर के आउटर में हुए एक हमले के दौरान उसे आर्मी ने मार गिराया. साकिब के साथ और 3 हमलावर आतंकवादियों को भी जवानों ने मौत की नींद सुला दिया.

[ यह भी पढ़ें : Shaadi : दीपवीर के बाद अब मकड़ी फेम श्वेता बसु प्रसाद भी कर रही हैं शादी, यहां देखिए मेहंदी की खास तस्वीरें ]

कुछ दिनों पहले ही साकिब एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वो हाथों में गन पकडे दिखाई दे रहा था. जिसके बाद ये तय हो गया की साकिब ने आतंकवादियों का  साथ चुन लिया है. वहीं साकिब के कमांडर का नाम अली भाई बताया गया है. ऐसे में इस खबर पर किसी भी सितारे की कोई भी प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi