live
S M L

जल्द बड़े घर में शिफ्ट होने वाले हैं शाहिद कपूर, इतने करोड़ का खरीदा फ्लैट

इस डुप्लेक्स के साथ शाहिद कपूर को 6 कारों की पार्किंग की भी जगह मिलेगी

Updated On: Jul 23, 2018 10:39 AM IST

Arbind Verma

0
जल्द बड़े घर में शिफ्ट होने वाले हैं शाहिद कपूर, इतने करोड़ का खरीदा फ्लैट

साल 2018 शाहिद कपूर के लिहाज से बेहद अच्छा रहा है. पहले ‘पद्मावत’ में किए गए काम को लेकर उनकी काफी तारीफ हुई. इस फिल्म में उन्होंने महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया था. जिसके बाद अब वो दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. और अब एक ऐसी खबर उनसे जुड़ी हुई सामने आ रही है जिसे जानकर आप भी दांतों तले अपनी ऊंगलियां दबा लेंगे.

जल्द बड़े घर में शिफ्ट होंगे शाहिद

शाहिद कपूर बहुत जल्द अपने पूरे परिवार के साथ एक बड़े से घर में शिफ्ट होने वाले हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि शाहिद कपूर ने मुंबई में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 55.60 करोड़ रुपए है. शाहिद ने इस प्रॉपर्टी के लिए सरकार को 2.91 करोड़ रुपए की स्टैम्प ड्यूटी भी दी है. इस डुप्लेक्स के साथ शाहिद कपूर को 6 कारों की पार्किंग की भी जगह मिलेगी. शाहिद कपूर का ये घर 42वें और 43वें फ्लोर पर होगा.

बत्ती गुल मीटर चालू में आएंगे नजर

शाहिद कपूर की फिल्मों की अगर बात करें तो वो बहुत जल्द श्रीनारायण सिंह की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आएंगे. ये फिल्म बिजली की चोरी और विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की सच्चाई को लोगों के सामने पेश करेगी. इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम नजर आएंगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi