बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल फिल्मों का चलन शुरू हो गया है. ऐसे में शाहिद कपूर की एक फिल्म का बहुत जल्द सीक्वल आप स्क्रीन पर देख पाएंगे. जी हां खबरों की मानें तो शाहिद कपूर की 2003 में आई पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ का सीक्वल बनने जा रहा है.
बॉलीवुड बबल वेबसाइट की खबर के अनुसार फिल्म ‘इश्क विश्क’ के निर्माता और टिप्स के कुमार तौरानी ने बताया है कि वो इस वक्त शाहिद कपूर की इस फिल्म का अगला भाग बनाने के बारें में सोच रहे हैं. कुमार कहते हैं ''इश्क विश्क' एक मासूमियत से भरी प्रेम कहानी थी इसलिए लोगों को पसंद आई थी. साथ ही उसके गाने भी हिट हुए थे और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को यह फिल्म बहुत पसंद आई थी. जिस वजह से ‘इश्क विश्क’ की अगली कड़ी और भी बेहतर हो सकती है '' बता दें , शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में अमृता राव भी मुख्य भूमिका में नजर आईं थी.
यह बात तो सच है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई थी. लेकिन इसका सीक्वल भी इतना ही कामयाब हो यह सोचने की बात होगी. बीते रोज ही हमने आपको बताया था कि बॉबी देओल की फिल्म सोल्जर की सीक्वल 'सोल्जर 2' पर भी काम बहुत जल्द शुरू होने वाला है. जिसके बाद लगता है अब सीक्वल दौर लौट रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.