live
S M L

Don 3: शाहरुख के साथ नहीं नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा! ये है अहम वजह

शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘जीरो’ को मिले खराब रेस्पॉन्स से बेहद परेशान हैं

Updated On: Dec 25, 2018 06:17 PM IST

Arbind Verma

0
Don 3: शाहरुख के साथ नहीं नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा! ये है अहम वजह

शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘जीरो’ को मिले खराब रेस्पॉन्स से बेहद परेशान हैं, जिसके बाद वो अब बॉक्स ऑफिस पर वापसी के लिए ‘डॉन 3’ का सहारा लेने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने ‘डॉन’ सीरीज के निर्माता फरहान अख्तर से इस बाबत बात भी की है और कहा है कि जितनी जल्दी हो सके ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्ट को पूरा किया जाए. लेकिन एक और खबर इस फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

प्रियंका नहीं आएंगी फिल्म में नजर

शाहरुख खान ‘सारे जहां से अच्छा’ की शूटिंग खत्म करते ही ‘डॉन 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे. बॉलीवुड के गलियारों से आ रही ताजा खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘डॉन 3’ में प्रियंका चोपड़ा नजर नहीं आएंगी. दरअसल, प्रियंका ने हाल ही में निक के साथ शादी की है और वो अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. इसके अलावा वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में भी बिजी हो जाने वाली हैं. ऐसे में प्रियंका का इस फिल्म में नजर आना मुश्किल ही है. साथ ही ये भी खबर है कि प्रियंका और शाहरुख में काफी लंबे वक्त से अनबन चल रही है.

द स्काई इज पिंक में आएंगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा जल्द ही ‘द स्काई इज पिंक’ की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में ‘डॉन 3’ के निर्माता फरहान अख्तर भी हैं जो फिल्म में प्रियंका के पति का किरदार निभाने वाले हैं. अब शाहरुख की फिल्म में उनके अपोजिट कौन होगा ये अभी तय नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi