live
S M L

Zero: शाहरुख के लिए निर्माता ने की है खास प्लानिंग, होने वाला है कुछ ऐसा

ये फिल्म एक बौने व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित है, जो आगे चलकर बड़ी सफलता हासिल करता है

Updated On: Oct 24, 2018 01:36 PM IST

Arbind Verma

0
Zero: शाहरुख के लिए निर्माता ने की है खास प्लानिंग, होने वाला है कुछ ऐसा

शाहरुख खान का जन्मदिन आने वाला है, वो 53 साल के हो जाएंगे. साथ ही उनकी फिल्म ‘जीरो’ भी रिलीज होने वाली है. जिसे खास बनाने के लिए फिल्म निर्माता ने उनके जन्मदिन पर कुछ खास प्लान बना रखा है. इसके लिए प्रोड्यूसर आनंद एल राय ने खास तैयारियां भी की हैं.

जन्मदिन पर होगा ट्रेलर रिलीज

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर उनके ही जन्मदिन पर रिलीज किया जाने वाला है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ-साथ उनके फैंस के लिए एक स्पेशल इवेंट भी ऑर्गेनाइज किया जाएगा. इसी इवेंट में शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. मीडिया से बातचीत में आनंद एल राय ने बताया कि, ‘हमने फिल्म को बहुत ही प्यार से और पैशन के साथ बनाया है. ये एक ऐसी फिल्म है जो बताती है कि जब आप कंफर्ट जोन से बाहर निकलते हैं, तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता.’

बौने व्यक्ति की जिंदगी पर बनी है फिल्म

आपको बता दें कि, ये फिल्म एक बौने व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित है, जो आगे चलकर बड़ी सफलता हासिल करता है. इस फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, सलमान खान और श्रीदेवी जैसे ही कई कलाकार कैमियो करते हुए भी नजर आएंगे. ये फिल्म 21 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi