live
S M L

जोधपुर: टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन का शाहरुख को न्योता

जोधपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने शाहरुख खान को उनसे जुड़कर सदस्य बनने का आमंत्रण भेजा है

Updated On: Jul 14, 2017 10:19 AM IST

Akash Jaiswal

0
जोधपुर: टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन का शाहरुख को न्योता

राजस्थान के जोधपुर टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन ने शाहरुख खान को उनसे जुड़ने का न्योता भेजा है. एसोसिएशन ने शाहरुख को सम्मान पूर्वक एक आमंत्रण पत्र के साथ सदस्यता का ऑफर और बैज भेजा है.

दरअसल, शाहरुख अपनी आनेवाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में टूरिस्ट गाइड का किरदार निभा रहे हैं. इसलिए एसोसिएशन ने उन्हें ये सदस्यता का आमंत्रण भेजा हैं.

WhatsApp Image 2017-07-13 at 11.21.53 PM

शाहरुख़ को डॉक्टरेट की मानद उपाधि, अम्मी के शहर में मिला सम्मान

इससे पहले शाहरुख को कई सारी जगहों से ऐसे आमंत्रण आ चुके हैं. उन्हें कई यूनिवर्सिटीज ने सम्मानित भी किया है. इतना ही नहीं, हाल ही में शाहरुख ने ‘टेड टॉक्स 2017’ में स्पीच देकर सभी को अपना दीवाना बना दिया था.

Jab Harry & Sejal Punjab waapis aa Gaye. Wot u seek u find in ur own desh ki dharti & mitti.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

अपनी आनेवाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में शाहरुख अनुष्का शर्मा के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के अब तक 5 मिनी ट्रेलर और 4 गाने रिलीज किये जा चुके है. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया हैं जो कि 4 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

शाहरुख की आने वाली फिल्म में सलमान निभाएंगे यह किरदार!

इसके बाद शाहरुख आनंद एल राय की बेनाम प्रोजेक्ट के लिए शूट करेंगे. शाहरुख ने इस फिल्म के लिए सलमान के साथ शूट भी कर लिया हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi