live
S M L

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की असफलता से डरे किंग खान, ‘जीरो’ के लिए जताई ये आशंका

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है

Updated On: Dec 18, 2018 03:18 PM IST

Arbind Verma

0
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की असफलता से डरे किंग खान, ‘जीरो’ के लिए जताई ये आशंका

शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से शाहरुख के साथ-साथ उनके फैंस को भी ढेर सारी उम्मीदें हैं. ऐसे में शाहरुख का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है. हाल ही में शाहरुख ने एक लीडिंग न्यूज पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में एक बयान दिया है.

अपनी फिल्म को लेकर जताई शंका

हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बातचीत के दौरान अपनी फिल्म के न चलने को लेकर शंका जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि, ‘देखिए मैं ये नहीं बदल सकता और अगर मैं कुछ नहीं बदल सकता तो मैं इसके बारे में क्यों सोचूं? अगर लोगों को लगता है कि जीरो मेरे लिए बहुत जरुरी है तो ये उनकी भावना है. भगवान् बचाए लेकिन अगर ये फिल्म काम नहीं कर पाई तो फिर क्या होगा? तो शायद मुझे अगले 6-10 महीने तक काम नहीं मिलेगा.’

बॉक्स ऑफिस है बेहद जरुरी

शाहरुख ने आगे कहा कि इससे ये मतलब नहीं निकलता कि मुझे अपने काम पर यकीन नहीं है. लेकिन अगर मैं ऐसा सोचूं कि मेरा काम अच्छा है तो मुझे काम मिलता रहेगा. बॉक्स ऑफिस जरूरी है लेकिन फिर भी फिल्म की कहानी उनके लिए ज्यादा मायने रखती है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi