live
S M L

शाहरुख खान के अलीबाग फार्म हाउस को आयकर विभाग ने किया जब्त

मंगलवार की शाम को आयकर विभाग के ऑफिसर्स ने उनके इस फार्म हाउस को सील कर दिया था

Updated On: Jan 31, 2018 11:36 AM IST

Akash Jaiswal

0
शाहरुख खान के अलीबाग फार्म हाउस को आयकर विभाग ने किया जब्त

शाहरुख खान की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. मंगलवार शाम को इनकम टैक्स विभाग के ऑफिसर्स ने उनके अलीबाग स्थित फार्म हाउस को सील कर दिया था. जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए अब उनके इस फार्म हाउस को इनकम टैक्स ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है.

आपको बता दें कि शाहरुख पर आरोप कि उन्होंने अलीबाग में खेती के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध रूप से अपना फार्म हाउस बनवाया है. इसी के चलते उन पर जालसाजी का आरोप लगाया गया है.

BREAKING : आयकर विभाग ने सील किया शाहरुख खान का फॉर्महाउस, 90 दिन में मांगा जवाब

इस मामले में मंगलवार को शाहरुख को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से अटैचमेंट नोटिस जारी किया गया था. ये नोटिस बेनामी प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन एक्ट के तहत जारी किया गया है.

इस मामले में शाहरुख को 90 दिनों का समय देकर अपना जवाब पेश करने को कहा गया था. जानकारी के मुताबिक, शाहरुख के इस फार्महाउस को गैरकानूनी बताते हुए अलीबाग के कलेक्टर ने भी इस पर से अतिक्रमण हटाया था. लेकिन उस समय शाहरुख लोकल पुलिस से स्टे आर्डर ले आए जिसके कारण अतिक्रमण हटाने का काम वहीं रोक दिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi