live
S M L

रवीना को सताती है बेटियों की सुरक्षा की चिंता

मातृ फिल्म के प्रमोशन में रवीना ने रखी दिल की बात

Updated On: Apr 10, 2017 12:17 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
रवीना को सताती है बेटियों की सुरक्षा की चिंता

हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने वाली रवीना टंडन निजी जीवन में अपनी दोनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं.  रिलीज के लिए तैयार फिल्म 'मातृ-द मदर' के प्रमोशन में जुटी रवीना ने बताया 'जब से उनकी बेटियां जिंदगी में आईं हैं उनकी सुरक्षा को लेकर उन्हें हमेशा डर लगा रहता है. बता दें कि रवीना ने शादी से पहले से ही दो लड़कियों को गोद ले रखा है जिसे वो अपनी बेटी मानती हैं.

रवीना कहती हैं 'मेरी तीन बेटियां है. जब मैं घर से बाहर निकलती हूं तो बस भगवान से पूरे समय यही प्रार्थना करती रहती हूं कि मेरी बेटियां सेफ रहें. फिल्म 'मातृ' में रवीना टंडन एक ऐसी मां निभा रही हैं जो अपनी बेटी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और बाद में हत्या के बाद इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं.

केस वापस लेने की धमकी के बाद मां बनी रवीना का विश्वास कानून से भी उठ जाता है. बाद में वह खुद अपने ढंग से गुनहगारों को सबक सिखाती हैं. रवीना की फिल्म 'मातृ-द मदर' 21 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अशतर सैयद ने किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi