प्रिया प्रकाश वारियर अपनी आनेवाली फिल्म ‘ओरु अदार लव’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. इस फिल्म के रिलीज से पहले इसका गाना ‘माणिक्य मलाराया पूवी’ रिलीज किया गया जिसे इंटरनेट पर बेशुमार सफलता हासिल हुई. फिल्म के गाने को इंटरनेट पर अब तक करोड़ों लोगों ने देखा. इसी के साथ इस सॉन्ग के वीडियो से प्रिया की कई सारी क्लिप्स को सोशल मीडिया पर लोगों ने शेयर किया जिसके कारण महज कुछ ही घंटो में प्रिया इंटरनेट की सेंसेशन बन गईं. प्रिया की मुस्कराहट और उनकी अदाओं ने पलक झपकते ही लाखों लोगों का दिल जीत लिया.
ये है प्रिया की पॉपुलैरिटी का राज?
बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर के इंस्टाग्राम पर अबतक करीब 50 लाख से भी ज्यादा फैंस उन्हें फॉलो कर रहे हैं. लेकिन इसके पीछे की असली वजह उनके वायरल वीडियोज नहीं है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि प्रिया जब भी इंस्टाग्राम पर अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हैं तो उसके साथ लिखी गई लाइन्स उसे और भी खास बनाती है. इनमें इंस्पीरेशनल कोट्स लिखे होते हैं. इसी के साथ प्रिया ने अपनी छवि ऐसी बना रखी है जिससे लोग उनसे जल्द से जल्द जुड़ पाते हैं. आमतौर पर जब हम किसी एक्ट्रेस की बात करते हैं तो हमारे ख्याल में मेकअप और चकाचौंध वाली ड्रेस आती है. लेकिन प्रिया इन सबसे अलग हैं. वो बहुत साधारण ढंग से ड्रेस करती हैं. कभी वो मेकअप तो कभी बिना मेकअप के भी नजर आती है. यही कारण है कि लोग उन्हें अपना रहे हैं और उनके स्टाइल को पसंद कर रहे हैं.
ऋषि कपूर भी हुए प्रिया प्रकाश के कायल
I predict huge Stardom for this girl. Priya Warrier. So expressive,coy coquettish yet innocent. My dear Priya, you going to give all others in your age group a run for their money. God Bless and the best to you! Mere time mein naheen ayeen aap! Kyon? Lol pic.twitter.com/laYL1YE3Me
— Rishi Kapoor (@chintskap) February 16, 2018
प्रिया प्रकाश वारियर की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए खुद ऋषि कपूर ने उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी किया था. उन्होंने कहा कि प्रिया प्रकाश एक दिन बड़ी स्टार बनेंगी. उनके एक्सप्रेशन बहुत कमाल के हैं. वो अपनी उम्र में सभी को टक्कर दे रही हैं. साथ ही ऋषि ने ये भी सवाल कि वो उनके समय में क्यों नहीं आईं? फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से प्रिया जल्द ही डेब्यू करने वाली हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.