live
S M L

Sasural Simar Ka फेम इस पॉपुलर एक्टर को हुआ लकवा,हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

एक्टर आशीष रॉय को पैरालिटिक स्ट्रोक आया है

Updated On: Jan 21, 2019 04:06 PM IST

Rajni Ashish

0
Sasural Simar Ka  फेम इस पॉपुलर एक्टर को हुआ लकवा,हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

टीवी और फिल्म्स के पॉपुलर एक्टर आशीष रॉय जिन्होंने रीमिक्स, बा बहू और बेबी और ससुराल सिमर का जैसे कई बड़े शो में काम किया है उनके बारे में एक शॉकिंग खबर आई है.स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक आशीष रॉय को आज एक शूटिंग करनी थी जिसके लिए उन्होंने अपने ड्राइवर को उन्हें पिक करने के लिए अपने घर बुलाया था। लेकिन जब आशीष के घर ड्रायवर पहुंचा, तो उसे पता चला कि आशीष बिलकुल भी चल नहीं पा रहे हैं और ऐसा करने की कोशिश में वह लगभग नीचे गिर गए। इसके बाद ड्रायवर उन्हें लेकर मुंबई के जुहू इलाके में स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल पंहुचा। जैसे ही आशीष की तबियत के बारे में उनकी दोस्त टीना घई और जया भट्टाचार्य को पता चला वो तुरंत वहां पहुंची।

स्पॉटबॉय से बात करते हुए टीना ने कहा, “जब ड्रायवर आज सुबह आशीष के घर पहुंचा, तो उन्होंने बताया कि उसका बायां हाथ काम नहीं कर रहा है। पिछले दो साल में आशीष के साथ ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उन्हें पैरालिटिक स्ट्रोक हुआ है। वो वेंटिलेटर पर नहीं है लेकिन उसका बायां हिस्सा प्रभावित हुआ है। वह बात कर रहा है। उसका ब्रेन स्कैन किया गया है, शाम तक की रिपोर्ट भविष्य की कार्रवाई का निर्धारण करेगी।

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi