live
S M L

टीआरपी रिपोर्ट : सारेगमापा लिटिल चैंप्स इस हफ्ते भी बना टीआरपी का बेताज बादशाह

सारेगामापा जहां टॉप पर काबिज है वहीं कपिल के शो को भी इस हफ्ते मिला है फायदा

Updated On: Jul 13, 2017 08:38 PM IST

Rajni Ashish

0
टीआरपी रिपोर्ट : सारेगमापा लिटिल चैंप्स इस हफ्ते भी बना टीआरपी का बेताज बादशाह

 

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते नंबर की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गयी है. बार्क की वीक नंबर 27 की टीआरपी रिपोर्ट में बेहद ही चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है.

चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन सा शो रहा टॉप पर रहा और कौन सा शो टीआरपी रेस में पिछड़ गया है.

पिछले हफ्ते की ही तरह इस हफ्ते भी नंबर 1 की कुर्सी पर जी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' काबिज है.

SAREGA1

वहीं दूसरे नंबर भी जी टीवी का शो 'कुमकुम भाग्य' है. अभी और प्रज्ञा की जिंदगी में आया नया ट्विस्ट दर्शकों को काफी पसंद आया.

kumkum

इस हफ्ते सब टीवी का फैमिली ड्रामा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तीसरे नंबर पर पहुंच गया है.

 

taarak-mehta

फोर्थ पोजीशन पर स्टार प्लस का ड्रामा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काबिज है.

Yeh-Rishta-Kya-Kehalata-Hai-Mohsin-Khan-Confesses-His-Love-For-Shivangi-Joshi

पांचवे नंबर पर काबिज इस हफ्ते स्टार प्लस का डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस 3' ने आते ही धमाकेदार एंट्री मारी है.

Dance-Plus-3-Episode-8th-July-2017-Today-Hd-Video-Performances-Amardeep-Singh-Moves

इस हफ्ते के टीआरपी रिपोर्ट में कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' फिर से ऊपर उठता हुआ दिखयी दिया है.

kapil-bharti-singh-759

 

इम्प्रेशंस (000’s) अर्बन 1. सारेगमापा लिटिल चैंप्स (जी टीवी) 7989 2. कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 7152 3. तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सोनी सब) 6056 4. ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस) 5496 5. डांस प्लस 3 (स्टार प्लस) 5419 6. द कपिल शर्मा शो (सोनी एंटरटेनमेंट टेलेविजन) 5392 7. शक्ति - अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5006 8. उड़ान (कलर्स) 4983 9. नामकरण (स्टार प्लस) 4727 10. साथ निभाना साथिया (स्टार प्लस) 4614 11. शनि (कलर्स) 4577 12. ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 4303 13. इश्कबाज (स्टार प्लस) 4203 14. एक श्रृंगार स्वाभिमान (कलर्स) 4196 15. चंद्रकांता (कलर्स) 4079 16. दिल से दिल तक (कलर्स) 3971 17. कसम (कलर्स) 3832 18. वो अपना सा (जी टीवी) 3555 19. चंद्र नंदिनी (स्टार प्लस) 3314 20. पिया अलबेला (जी टीवी) 3261

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi