live
S M L

सारा अली खान नहीं कर पाएंगी ‘केदारनाथ’ से अपना डेब्यू, ये है वजह

सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ काफी वक्त से अटकी पड़ी है

Updated On: Aug 09, 2018 01:16 PM IST

Arbind Verma

0
सारा अली खान नहीं कर पाएंगी ‘केदारनाथ’ से अपना डेब्यू, ये है वजह

सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ काफी वक्त से अटकी पड़ी है. उनके फैंस कब से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब इस फिल्म को इस साल रिलीज न करने को लेकर निर्माता चर्चा कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो मुमकिन है कि ये फिल्म अगले साल ही रिलीज हो पाए.

क्या 2019 में रिलीज होगी सारा की फिल्म केदारनाथ’?

निर्माता तो इसी बारे में सोच रहे हैं कि सारा अली खान की फिल्म को साल 2019 में ही रिलीज किया जाए. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ 30 नवंबर को रिलीज की जाएगी. लेकिन अब सामने आ रही खबरों की अगर मानें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला. ऐसा कहा जा रहा है कि रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के निर्माताओं ने ये ऐलान किया है कि वो अपनी फिल्म को नवंबर के आखिर में रिलीज करेंगे. अगर ऐसा होता है तो दोनों ही फिल्में आमने-सामने होंगी. ऐसे में आप सभी जानते हैं कि उसका असर ‘केदारनाथ’ पर कितना पड़ सकता है. यही वजह है कि निर्माता अब इस फिल्म को साल 2019 में रिलीज करने का मन बना रहे हैं.

सारा कर सकती हैं सिंबा से अपना डेब्यू

अगर ‘केदारनाथ’ की रिलीज डेट आगे बढ़ती है तो मुमकिन है कि सारा अली खान, करण जौहर की फिल्म ‘सिंबा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करें. इस फिल्म का पहला शेड्यूल कुछ दिनों पहले ही पूरा हुआ है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi