काफी समय से ये खबरें मीडिया में चल रही हैं कि सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी. सैफ अली खान बहुत जल्द नितिन कक्कड़ के साथ फिल्म ‘जवानी जानेमन’ नाम के एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसमें सारा अली खान भी नजर आएंगी.
पिता के साथ काम नहीं करेंगी सारा
सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान के साथ काम करने वाली थीं लेकिन अब खबर आ रही है कि वो इस फिल्म में काम नहीं करेंगी. मिड-डे से बात करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन ने बताया है कि, ‘वो जवानी जानेमन के लिए देशभर में ऑडिशन कर रही हैं.’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस खबर पर इपनी मुहर लगाते हुए कहा है कि, ‘देश भर में हो रहे ऑडिशन के साथ-साथ हम विदेशों में स्क्रीन टेस्ट ले रहे हैं. श्रुति ने यूके और यूएस बेस्ड कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स से बात की है.’
सैफ ही करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
आपक बता दें कि, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि सैफ अली खान इस फिल्म में केवल काम ही नहीं करेंगे बल्कि वो इसे प्रोड्यूस भी करेंगे. इसी फिल्म के साथ सैफ अली खान ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस ब्लैक नाइट प्रोडक्शन्स की शुरुआत कर दी है. दरअस, ये फिल्म बाप-बेटी के रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म में सैफ 40 साल के पिता के तौर पर नजर आएंगे, जो अपनी बढ़ती हुई उम्र को स्वीकार नहीं कर पाते हैं.
IT'S OFFICIAL... Saif Ali Khan's Black Knight Films and Jay Shewakramani's Northern Lights Films join hands for their first venture together... Titled #JawaniJaneman... Directed by Nitin Kakkar... Starts 2019. pic.twitter.com/0Ny2AzxKdO
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 3, 2018
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं