live
S M L

सारा अली खान के हाथ लगा ये बड़ा एड, इस बड़ी अभिनेत्री को कर दिया रिप्लेस

सारा अली खान के हौसले इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं

Updated On: Feb 16, 2019 09:58 AM IST

Arbind Verma

0
सारा अली खान के हाथ लगा ये बड़ा एड, इस बड़ी अभिनेत्री को कर दिया रिप्लेस

सारा अली खान के हौसले इन दिनों काफी बुलंद चल रहे हैं. बीते साल ही उनकी दो फिल्में बैक-टू-बैक आईं जिनमें पहली ‘केदारनाथ’ थी और दूसरी ‘सिंबा’ थी. इन दोनों ही फिल्मों में सारा अली खान की अदाकारी को बेहद पसंद किया गया. अब सारा को लगातार अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. इसी फेहरिस्त में एक और काम उन्हें मिल गया है और वो भी एक बड़ी अभिनेत्री से उन्होंने वो काम छीन लिया है.

सारा ने वीडियो किया शेयर

सारा अली खान अब तक दो फिल्मों में ही नजर आई हैं. उन्हें अब तक कमर्शियल में नहीं देखा गया है लेकिन अब वो जल्द ही अपने पहले एड में नजर आएंगी. इस बारे में खुद सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी है. उन्होंने वीडियो के जरिए ये बताया है कि वो जल्द ही ‘वीट’ नाम की एक हेयर रिमूवल क्रीम के एड में नजर आएंगी.

View this post on Instagram

Happy to share that I am joining the Veet family :) @VeetIndia. Exciting stuff coming up here shortly. Stay tuned peeps!

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

श्रद्धा कर रही थीं ये एड

आपको बता दें कि, इस एड को पहले श्रद्धा कपूर कर रही थीं लेकिन अब उन्हें सारा अली खान ने रिप्लेस कर दिया है. अब तक लोग श्रद्धा कपूर को ही इस एड में देखते थे लेकिन अब सारा उनकी जगह नजर आएंगी, जो सारा के लिहाज से बड़ी बात है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi