सारा अली खान बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. लेकिन वो आए दिन किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अभी हाल ही में वो एक फोटोग्राफर से उलझ गई थीं जिसका वीडियो सामने आया था. हालांकि, गलती का अहसास होने के बाद सारा ने उस फोटोग्राफर से माफी भी मांग ली थी. अब वो दिल्ली की एक दुकान में नजर आई हैं.
दिल्ली के एक दुकान में नजर आईं सारा
सारा अली खान इन दिनों दिल्ली में हैं और वो यहां एक इवेंट में हिस्सा लेने आई थीं. इस इवेंट से समय निकालकर सारा दिल्ली घूमने निकल गईं और इंडिया गेट से लेकर दिल्ली हाट तक वो घूमने गईं. इस दौरान उन्होंने कई वीडियोज भी बनाए और सारे वीडियोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए. सारा ने इन वीडियोज के अलावा एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वो दिल्ली हाट में एक मोजड़ी के शॉप में नजर आ रही हैं. वो एक खूबसूरत पीले रंग की मोजड़ी पहनने की कोशिश कर रही हैं.
‘सिंबा’ से करने वाली हैं डेब्यू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सारा अली खान बहुत जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में वो रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है. इस फिल्म के बाद सारा निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में सारा के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे.
असम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रैली में कहा था कि सीआरपीएफ जवानों का त्याग बेकार नहीं जाएगा क्योंकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है.
मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के जरिए आत्महत्या करने और किसान आंदोलन के कारण अर्थव्यवस्था असंतुलन के बारे में पता चलता है.
शहीद के परिवार से मुलाकात करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया
आदिल के पिता गुलाम ने कहा, 'हम CRPF के जवानों की मौत की खुशी नहीं मना रहे. हम परिवारों का दर्द समझते हैं, क्योंकि यहां हम सालों से हिंसा का सामना कर रहे हैं
प्रदर्शन करने वाले लोगों के हाथ में तिरंगा भी नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है