live
S M L

OMG: कार्तिक और अनन्या के रिश्तों की खबरों पर सारा अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

Updated On: Jan 26, 2019 01:44 AM IST

Ankur Tripathi

0
OMG: कार्तिक और अनन्या के रिश्तों की खबरों पर सारा अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिम्बा' की आपार सफलता के बाद अब अपनी अगली फिल्म की तलाश में लगी हुई हैं. ऐसे में सारा अली खान ने हाल ही में कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताते हुए उनके साथ कॉफी पर जाने की बात कही थी. लेकिन कार्तिक कई दिनों से चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. ऐसे अब सारा अली खान ने इस जोड़ी को लेकर अपना बयान दिया है.

kartik-aryan-ananya-pandey-dating-main-1 हाल ही में सारा से जब अनन्या और कार्तिक के लिंक अप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''मुझे कार्तिक क्यूट लगते हैं. ये सारा- सारा की बात है इसलिए अगर उसे कोई दूसरा व्यक्ति मिल जाए, जिसका नाम ए से शुरू होता है और ए क्यूट के साथ समाप्त होता है तो यह मायने रखता है. उसके लिए यह अच्छा है." आपको बता दें, कई दिनों से इस जोड़ी को साथ में स्पॉट किया जा रहा था. लेकिन अब ये जोड़ी पति पत्नी और वो के रीमेक में एक साथ नजर आएगी. जहां इस फिल्म में इनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.

sara-ali-khan-kartik-aaryan-very-cute-actress-says-in-her-press-conference

[ यह भी पढ़ें: Snapped: बी -टाउन में देर रात क्लिनिक पहुंची काजोल और जैकलीन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें ]

खबरों की मानें तो 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली सारा अली खान अब टाइगर श्रॉफ के साथ 'बागी 3' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी. इसके साथ ही सारा इम्तियाज अली की एक फिल्म में नजर आ सकती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi